Australia: बर्थडे के दिन भारतीय मूल के बच्चे पर चाकू से हमला और लूटपाट
एक भारतीय मूल का लड़का अपने दो दोस्तों के साथ बास्केटबॉल खेल रहा था तभी कुछ हमलावरों ने घात लगाकर उसपर हमला कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक गिरोह ने भारतीय मूल के एक लड़के के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. उस लड़के के साथ उसके दो दोस्त भी थे. चाकू से हुए हमले के कारण लड़का जख्मी हो गया.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक घटना गुरुवार की है जब एक भारतीय मूल का लड़का अपने दो दोस्तों के साथ बास्केटबॉल खेल रहा था तभी कुछ हमलावरों ने घात लगाकर उसपर हमला कर दिया.
लड़के का नाम रियान सिंह बताया जा रहा है जिसकी उम्र 16 वर्ष है. रियान कक्षा 10वीं का छात्र है. मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि जब वह तीनों खेल रहे थे तब करीब 7-8 लोगों ने घात लगाकर उनपर हमला किया और उनसे मोबाईल फोन देने को कहा.
रिपोर्ट्स का कहना है कि हमला लूटपाल के इरादे से किया गया था. उन हमलावरों ने तीनों से मोबाईल फोन सौंपने की मांग की और रियान को अपना नया नाइकी एयर जॉर्डन स्नीकर्स छोड़ने का आदेश दिया.
ये अवसर रियान के जन्मदिन का था और कुछ लोग आए हुए थे. डिनर से पहले रियान अपने दोनों दोस्तों के साथ खेल रहा था और तभी ये घटना हुई.
स्थाई मीडिया कि मानें तो लुटेरों के जाने से पहले लड़कों की उनसे हाथापाई हो गई. जिसमें उन्होंने चाकू से हमला कर दिया और लड़कों को गंभीर चोटें आयी.
घटना के बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई और लड़कों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां वे भर्ती हैं. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है उन लुटेरों को पकड़ने का प्रयास करेगी.