Australia: कृपाण लेकर स्कूल जा सकेंगे सिख छात्र, Supreme court का आदेश
ऑस्ट्रेलिया के सुप्रीम कोर्ट ने अपने देश में सिख छात्रों को स्कूल में अपने साथ कृपाण पहनने की अनुमति दे दी है.
Australia: आपने सिख धर्म के लोगों को अपने साथ कृपाण रखते हुए जरूर देखा होगा. यह उनके धर्म और परंपरा का हिस्सा है जिसे कई देशों ने संवैधानिक मान्यता दे रखी है. इसी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के सुप्रीम कोर्ट ने अपने देश में सिख छात्रों को स्कूल में अपने साथ कृपाण पहनने की अनुमति दे दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले वहां पर छात्रों को कृपाण ले जाना प्रतिबंधित था और इसे असंवैधानिक करार दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह फैसला पिछले साल कमलजीत कौर अटवाल नामक व्यक्ति द्वारा राज्य सरकार को अदालत में चुनौती देने वाली याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लिया गया है.
याचिका में कहा गया था कि यह प्रतिबंध सिख धर्म के साथ अन्याय है. सिख धर्म के पांच प्रतीकों में से एक कृपाण सिख धर्म का अभिन्न हिस्सा है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी दलीलों को स्वीकार करते हुए अपने देश में छात्रों को स्कूल में कृपाण ले जाने की अनुमति दे दी है.
बताते चलें कि इससे पहले निचली अदालतों ने इस याचिका को खारिज कर दिया था और छात्रों को कृपाण ले जाने की अनुमति नहीं दी थी.