बाबा वंगा की भविष्यवाणियां: कितने गैर-मुस्लिम देशों में इस्लामी शासन होगा... क्या भारत होगा...?

बुल्गारिया की प्रसिद्ध Prophetic Baba Vanga ने कई चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की थीं. इनमें से एक यह भी थी कि 2043 तक islam europe का प्रमुख धर्म बन जाएगा. उनकी इस Prediction को लेकर कई बहसें हो चुकी हैं. क्या सच में गैर-मुस्लिम देशों में इस्लामी शासन स्थापित होगा? क्या भारत भी इस बदलाव का हिस्सा बनेगा? बदलते वैश्विक राजनीतिक और सामाजिक समीकरणों के बीच यह सवाल और भी प्रासंगिक हो जाता है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

इंटरनेशनल न्यूज. बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वंगा ने कई भविष्यवाणियां कीं, जिनमें से कुछ को सही माना जाता है और कुछ विवादित भी रही हैं. उनका दावा था कि 2043 तक यूरोप पर मुसलमानों का वर्चस्व हो जाएगा और इस्लाम वहां का प्रमुख धर्म बन जाएगा. बाबा वंगा के बारे में लोगों की राय बंटी हुई है. 11 सितंबर 2001 के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमले जैसी उनकी कई भविष्यवाणियां कथित तौर पर सही साबित हुई हैं. हालाँकि, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से उनकी भविष्यवाणियों का कोई ठोस सबूत नहीं है.

प्यू रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप में मुसलमानों की आबादी में दशकों से लगातार वृद्धि हो रही है। 1990 में यह 29.6 मिलियन से बढ़कर 2010 में 44.1 मिलियन हो गई. 2030 तक यूरोप में मुसलमानों की संख्या 58 मिलियन को पार करने का अनुमान है। वर्तमान में यूरोप की कुल आबादी में मुस्लिम आबादी का हिस्सा करीब 6 फीसदी है, जो 1990 में 4.1 फीसदी था. आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में युद्ध के कारण दूसरे मुस्लिम देशों से लोग यूरोपीय देशों में शरण लेने आए हैं, जिसके कारण स्थानीय आबादी में बढ़ोतरी देखी गई है.

इस्लामी संस्कृति पर बहस

जनसांख्यिकीय परिवर्तन के कारण सांस्कृतिक संघर्ष की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. कई यूरोपीय देशों में प्रवास और इस्लामी संस्कृति पर बहस चल रही है. लेकिन यह कहना कि 2043 तक यूरोप पूरी तरह से इस्लामी राष्ट्र बन जाएगा, यह देखने वाली बात है. आपको बता दें कि यूरोप में कुल 44 देश हैं, जिनमें से अल्बानिया, बोस्निया और हर्जेगोविना, कोसोवो और तुर्की पहले से ही मुस्लिम बहुल देश हैं. इसके अलावा 40 ऐसे देश हैं जहां ईसाई आबादी ज़्यादा है. इन देशों में रूस, जर्मनी, यूके, फ्रांस, इटली, स्पेन, यूक्रेन, पोलैंड और स्वीडन आदि शामिल हैं.

कौन हैं बाबा वंगा ?

बाबा वंगा (1911-1996) एक बल्गेरियाई भविष्यवक्ता थीं, जिन्हें "बाल्कन नास्त्रेदमस" के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने कई घटनाओं की भविष्यवाणी की, जिनमें से कुछ सच साबित हुईं, जबकि कई अप्रमाणित रहीं. बाबा वंगा ने यह भी भविष्यवाणी की है कि दुनिया का अंत वर्ष 5079 में होगा और उससे पहले मनुष्य अमरता की ओर बढ़ सकता है.

calender
01 April 2025, 11:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag