पाकिस्तान सेना पर हमले से दहला बलूचिस्तान, BLA ने लिया जिम्मा, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

पाकिस्तान में एक बार फिर से आतंकवादियों ने हमला कर देश को बुरी तरह से दहला दिया है. इस बार शहबाज शरीफ की सेना को निशाना बनाया गया. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सेना पर किए गए इस हमले ने पूरे देश को चौंका दिया है. इस हमले में कई सैनिकों के घायल होने की खबर है, और कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के तुरबत शहर में शनिवार को एक भीषण बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 6 लोग मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए. घायलों में से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हमला बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकवादियों द्वारा किया गया था, जिन्होंने एक बस को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया.

हमले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, SSP रैंक के अफसर, और उनका परिवार भी घायल हुआ. पुलिस का मानना है कि हमलावरों का मुख्य उद्देश्य SSP को निशाना बनाना था. घटना के बाद, BLA के एक प्रवक्ता ने एक वीडियो जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली. पिछले महीने भी इस इलाके में एक बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 2 लोग मारे गए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो