Afghanistan: हुक्मरानों ने तस्वीर,वीडियो पर लगाया प्रतिबंध, उल्लंघन करने वालों को मिलेगी कानूनी सजा

Afghanistan:अफगानिस्तान में पिछले काफी समय पहले से तालिबान अपनी हुकूमत चला रहा है. लेकिन अब तालिबान अफगानिस्तान की जनता पर कई प्रतिबंध लगा चुका है, इसी बीच तालिबान ने फिर से नया संदेश दिया है.

JBT Desk
JBT Desk

हाइलाइट

  • 2 लोगों को गोली मारकर दी सजा.
  • फोटो या वीडियो लेने पर प्रतिबंध.

Afghanistan:अफगानिस्तान में तालिबान ने काफी समय तक हुकूमत की, सत्ता पर काबिज होने के बाद तालिबान अफगानिस्तान की जनता पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं. तालिबान अपनी खौफनाक सजाओं के कारण हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बना रहता है. तालिबान की खौफनाक सजाओं और रोज-रोज नए फरमानों के कारण वहां की जनता खुद को डरा हुआ महसूस करती है. किसी को पता नहीं, कब कौन सा नया फरमान आ जाए. कब किस चीज पर प्रतिबंध लगा दिया जाएं.

फोटो या वीडियो लेने पर प्रतिबंध

तालिबान हुकूमत ने नया फरमान जारी किया इस फरमान के अनुसार तालिबान ने फोटो या वीडियो लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसका मतलब साफ है कि अफगानिस्तान के लोग किसी की भी फोटो या वीडियो नहीं ले पाएंगे. यदि वहां के लोग इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उस व्यक्ति को कानूनी सजादी जाएंगी और तालिबान के हुक्मरानों के द्वारा जेल भेज दिया जाएगा.

गतिविधियों पर नजर

इसके अलावा तालिबान के हुक्मरान सोशल मीडिया पर भी अपनी पैनी नजर जमाए रखेंगे, यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया तो उसे दंडित किया जाएगा. तालिबान ने अपने फरमान में साफ लिखा है कि तालिबानी अधिकारी सभी गतिविधियों पर नजर बनाएं रखेंगे. 

2 लोगों को गोली मारकर दी सजा

यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भी तस्वीर अपलोड करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसे तालिबान के अधिकारियों द्वारा जेल भेज दिया जाएगा और शरीयत के कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा जिससे नियम को लोग अपना सके. जानकारियों के मुताबिक बताया जा रहा है कि हजारों लोगों की मौजूदगी में सार्वजनिक रूप 2 लोगों की गोली मार कर सजा-ए-मौत दे दी थी. स्टेडियम में एक व्यक्ति को 8 और दूसरे 7 गोलियां मारी गईं थी. जिसके बाद एम्बुलेंस से दोनों शवों को भेज दिया गया था. तालिबान के पिछले शासन में भी कई लोगों को कोड़े-पत्थर मारकर मौत के घाट उतार दिया था.

calender
24 February 2024, 01:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो