Bangladesh Accident: बांग्लादेश में एक बड़ा हादसा हुआ. बांग्लादेश के झालाकाथी सदर उपजिला के छत्रकंडा इलाके में एक बस तालाब में गिर गई जिसमें तीन बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई और 35 जख्मी हो गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे की वजह चालक की लापरवाही बताई जा रही है.
17 लोगों की हुई मौत
इस हादसे में 17 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में अधिकतर पीड़ित पिरोजपुर के भंडरिया उप जिला और झलकाठी के राजापुर इलाके के रहने वाले हैं.
क्षमता से ज्यादा लोग थे सवार
हादसे की वजह बस चालक को बताया जा रहा है. हादसे में बचे लोगों के मुताबिक, बस में जितने यात्री होने चाहिए थे उससे कहीं ज़्यादा भरी हुई थी, जिस कारण यह हादसा हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बशर स्मृति परिवहन की 52 लोगों की क्षमता वाली बस में 60 से ज़्यादा लोग सवार थे. बस सुबह करीब नौ बजे पिरोजपुर के भंडरिया से निकली और लगभग दस बजे बरिशाल-खुलना राजमार्ग पर छत्रकांडा में सड़क किनारे तालाब में गिर गई.
एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बताया कि 'गोताखोरों ने 17 शव निकाले हैं और पुलिस क्रेन की मदद से बस को तालाब से निकालने का प्रयास कर रही है. बारिश के कारण तालाब पानी से भरा था.' मरने वालों में आठ महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. बचाव अभियान पूरा हो जाने के बाद बस के अंदर और लाशें मिल सकते हैं.
सड़क दुर्घटना में 562 लोगों की हुई थी मौत
बांग्लादेश में बस दुर्घटनाएं आम हो गई हैं. रोड सेफ्टी फाउंडेशन (आरएसएफ) के मुताबिक, सिर्फ जून में कुल 559 सड़क दुर्घटनाएं हुईं हैं, जिनमें 562 लोग मारे गए और लगभग 812 घायल हुए. First Updated : Sunday, 23 July 2023