बांग्लादेश: हिंसा के बीच दरियादिली, मस्जिदों से हिंदुओं के बचाव के लिए हुआ ऐलान! VIDEO
Bangladesh News: बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर जारी हिंसा के बीच सरकार का तख्तापलट हो चुका है. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ भारत आ पहुंची हैं. वहीं बांग्लादेश में अब तक हिंसा में 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा था. इस वीडियो में हिंसा के बीच छात्र संघ बांग्लादेश में मस्जिदों से हिंदुओं की सुरक्षा की अपील कर रहा है.
Bangladesh News: बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर जारी हिंसा के बीच सरकार का तख्तापलट हो चुका है. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ भारत आ पहुंची हैं. वहीं बांग्लादेश में अब तक हिंसा में 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रदर्शनकारियों ने पीएम हाउस, संसद भवन समेत सबी पर अपना कब्जा जमा लिया है. बांग्लादेश के हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब प्रदर्शनकारी के घरों को भी निशाना लगे हैं, वहीं हिंदुओं के घरों को आग के हवाले किया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा था. इस वीडियो में हिंसा के बीच छात्र संघ बांग्लादेश में मस्जिदों से हिंदुओं की सुरक्षा की अपील कर रहा है. इसके साथ ही छात्र हिंदूओं के घर रात में पहरा दे रहे हैं. वीडियो में छात्र संघ को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हिंदुओं के घरों को बचाने के लिए मस्जिदों से ऐलान हो रहा है कि हम 'स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन' आपसे अपील करते हैं कि देश में अशांति के इस दौर में हम सभी को सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना है.
सेना बनाएगी अंतरिम सरकार
बांग्लादेश में के बार फिर आरक्षण की मांग ने देश को आग सुलगाने का काम किया है. सिराजगंज के इनायतपुर थाने में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन को घेरकर उसमें आग लगा दी है, जिससे से 13 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. इस बीच सोमवार को बांग्लादेश के सेना प्रमुख वाकर-उज-जमान ने कहा था कि सेना अंतरिम सरकार बनाएगी. इसी के साथ आर्मी चीफ ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. जिसके बाद बांग्लादेश की कमान अब सेना के हाथों में है.
देश में कर्फ्यू या किसी आपातकाल की जरूरत नहीं
बांग्लादेश आर्मी चीफ ने कहा था कि 'देश में कर्फ्यू या किसी आपातकाल की जरूरत नहीं, आज रात तक संकट का समाधान ढूंढ लेंगे. आगे कहा कि सेना के साथ चर्चा में मुख्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे. छात्रों से अनुरोध है कि वे शांत रहें और घर वापस जाएं'.
अब तक हिंसा में हुई इतनी मौतें
बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर रविवार को भड़की हिंसा में करीब 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और कुल मौतों का आंकड़ा 300 के पर पहुंच गया है.
इस वजह से भड़की हिंसा
बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे को लेकर हिंसा भड़की हुई है. बता दें, कि इसी साल जून में बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने 'वॉर हीरोज' के परिजनों को 30% कोटा देने का फैसला सुनाया था. इसके बाद छात्र भड़क गए और सड़कों पर उतर आए. छात्रों का हिंसक आंदोलन देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला वापस ले लिया. लेकिन तब तक आंदोलन सत्ता के खिलाफ हो गया था और PM शेख हसीना से इस्तीफे की मांग उठने लगी.