Bangladesh: बांग्लादेश में हो रहे आगजनी और हिंसा को लेकर भारत में बैठक जारी है. सोमवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की 7, लोक कल्याण मार्ग पर बैठक हुई है. इस बैठक में पीएम मोदी को बांग्लादेश के हालात के बारे में जानकारी दी गई है. इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात के बारे में पीएम मोदी को बताया है.
वहीं एनएसए अजीत डोभाल और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने हिंडन एयरबेस पर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से मुलाकात की है और उनके लिए सुरक्षा मुहैया कराया है. भारतीय वायुसेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उन्हें सुरक्षा मुहैया करा रही है और उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा है.
शेख हसीना का भारत का रुख करने पर पाकिस्तान बौखला गया है. पाक के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने अजीत डोभाल और शेख हसीना की मुलाकात पर बयान जारी करते हुए नाराजगी जाहिर की है. फवाद चौधरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा है कि, भारत को बांग्लादेश में पूर्व जनविरोधी शासन का समर्थन करना बंद करना चाहिए. फवाद चौधरी ने शेख हसीना और अजीत डोभाल की मुलाकात को बांग्लादेश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बताया है. पाक के पूर्व मंत्री के इस बयान से साफ पता चल रहा है कि, पाक को शेख हसीना के भारत आने पर मिर्ची लगी है.
• बांग्लादेश के सेना प्रमुख और राष्ट्रपति भारी विरोध प्रदर्शन को शांत करने के लिए एक अंतरिम सरकार स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं जिसके कारण प्रधान मंत्री शेख हसीना को भागना पड़ा
• राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने संसद भंग कर जल्द ही अंतरिम सरकार बनाने की घोषणा की है और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दिया है.
• विश्व बैंक ने कहा कि वह हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद अपने ऋण कार्यक्रम पर बांग्लादेश की घटनाओं के प्रभाव का आकलन कर रहा है.
• वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका ने शांति का आह्वान किया और अंतरिम सरकार बनाने के लिए एक लोकतांत्रिक और समावेशी प्रक्रिया का आग्रह किया है, जिससे सभी पक्षों को हिंसा से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
• पश्चिम बंगाल पुलिस ने लोगों से बांग्लादेश में संकट के बीच उत्तेजक वीडियो साझा करने से बचने का आग्रह किया.
• पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आश्वासन दिया कि बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल सीमाएं सुरक्षित हैं और भारत में अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे.
First Updated : Tuesday, 06 August 2024