मो. यूनुस के हिंदू मंत्रियों को क्या मिला? प्रदर्शनकारी छात्रों को IT और खेल मंत्रालय

Bangladesh Md Yunus Ministers List: बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्तापलट होने के बाद अब नई अंतरिम सरकार का गठन हो गया है. गुरुवार को नई सरकार के गठन का ऐलान करने के बाद शुक्रवार को मंत्रियों को मंत्रालय का बंटवारा कर दिया गया. इसमें प्रदर्शनकारी छात्रों इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, टेलीकॉम के साथ ही युवा और खेल मंत्रालयल की जिम्मा दिया गया है. आइये जानें हिंदू चेहरों को क्या मिल?

Shyamdatt Chaturvedi
Shyamdatt Chaturvedi

Md Yunus Cabinet Ministers Portfolio: बांग्लादेश में तमाम प्रदर्शन को के बाद शेख हसीना को गद्दी से हटना पड़ा और उन्हें देश छोड़कर भी जाना पड़ा. इसके बाद सेना ने अपने हाथों में लगाम ली और अंतरिम सरकार का गठन कराया. नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ. उन्होंने गुरुवार को अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार के रूप में शपथ ग्रहण की. इसके बाद शुक्रवार अपने 16 साथियों के बीच मंत्रालयों का भी बंटवारा किया. अब विभागों को लेकर चर्चा हो रही है कि किसको कौन से जिम्मेदारी दी गई है. प्रदर्शनकारी छात्रों का इसमें क्या दबदबा है?

मंत्रालय के बंटवारे में मोहम्मद यूनुस ने यूनुस ने रक्षा, लोक प्रशासन, शिक्षा, ऊर्जा, खाद्य, जल संसाधन जैसे तमाम 27 बड़े विभाग अपने पास रखे हैं. वहीं प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी 3 बड़े विभाग दिए गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि हिंदुओं के लिए क्या किया गया है और सरकार में शामिल 2 हिंदुओं को क्या मिला है.

प्रदर्शनकारी छात्रों का 2 बड़े मंत्रालय

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने अपनी कैबिनेट में दो छात्र नेताओं को शामिल किया है. इसमें नाहिद इस्लाम और आसिफ महमूद का नाम है. इन दोनों नेताओं को अंतरिम कैबिनेट क्रमशः दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी तथा युवा और खेल मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी गई है. इन्ही नेताओं ने तख्तापलट के बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में सरकार बनाने का ऐलान किया था.

दो हिंदू चेहरों को क्या मिला?

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार यानी मोहम्मद यूनुस की कैबिनेट में 2 हिंदुओं को शामिल किया गया है. ये नाम सुप्रदीप चकमा और बिधान रंजन रॉय हैं. शपथ ग्रहण के रोज ये ढाका में नहीं थे. इस कारण ये अभी आधिकारिक रूप से मंत्री नहीं बन पाए हैं. संभवत: अभी इसी कारण इनको कोई मंत्रालय नहीं दिया गया है. कहा जा रहा है कि इनके शपथ के बाद यूनुस अपने पास के मंत्रालय उनको दे सकते हैं.

देखें मंत्री और मंत्रालय

मंत्री मंत्रालय
ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) एम सखावत हुसैन गृह मंत्रालय
फरीदा अख्तर मत्स्य पालन और पशुधन मंत्रालय
खालिद हुसैन धार्मिक मामलों का मंत्रालय
नूरजहां बेगम स्वास्थ्य मंत्रालय
शर्मीन मुर्शिद सामाजिक कल्याण मंत्रालय
सुप्रदीप चकमा अभी शपथ नहीं ली
प्रोफेसर बिधान रंजन रॉय अभी शपथ नहीं ली
तौहीद हुसैन विदेश मंत्रालय
मोहम्मद नज़रुल इस्लाम कानून मंत्री
आदिलुर रहमान खान उद्योग मंत्रालय
एएफ हसन आरिफ एलजीआरडी मंत्रालय
सईदा रिज़वाना हसन पर्यावरण मंत्रालय
नाहिद इस्लाम डाक, दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
आसिफ महमूद युवा और खेल मंत्रालय
फारूक-ए-आजम अभी शपथ नहीं ली
सालेह उद्दीन अहमद वित्त मंत्रालय और योजना मंत्रालय

3 सदस्य नहीं ले पाए शपथ

अंतरिम सरकार में तीन सदस्य राजधानी में अनुपस्थित होने के कारण गुरुवार रात शपथ नहीं ले सके. इसमें दो हिंदू सदस्यों के साथ ही फारूक-ए-आजम का नाम शामिल हैं. माना जा रहा है इनको 27 में कोई विभाग मिलेंगे. सबसे खास बात ये कि सेवानिवृत्त सेना ब्रिगेडियर जनरल एम सखावत हुसैन को गृह मंत्रालय सौंपा गया है. उन्होंने शपथ के साथ ही कहा है कि बांग्लादेश को सभी देशों के साथ अच्छे संबंध रखने की जरूरत है.

calender
10 August 2024, 12:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो