Bangladesh: बांग्लादेश में सरकार का तख्तापलट और शेख हसीना के प्राधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब नई अंतरिम सरकार का गठन हुआ है. नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मोहम्मद यूनुस को शेख हसीना की जगह चुना गया है. इस बीच गुरुवार को नई अंतरिम सरकार में शामिल यूनुस समेत सभ सदस्यों को बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है. शपथग्रहण समारोह बांग्लादेश के स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे हुआ है. यूनुस अंतरिम सरकार का नेतृत्व संभालने के लिए गुरुवार को पेरिस से ढाका पहुंचे हैं.
बता दें कि, बांग्लादेश में बीते कुछ दिनों से आरक्षण आंदोलन चल रहा था जो हिंसक रूप ले लिया था. ये आंदोलन इतना तिव्र हो गया कि छात्र शेख हसीना से इस्तिफा की मांग करने लगे हैं. ऐसे में आंदोलन को हिंसक रूप लेते देख शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तिफा दे दिया और देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.
1. सैयदा रिज़वाना हसन
2. फरीदा अख्तर
3. आदिलुर रहमान खान
4. एएफएम खालिद हुसैन
5. नूरजहाँ बेगम
6. शर्मीन मुर्शिद
7. फारुक-ए-आज़म
8. नाहिद इस्लाम
9. आसिफ महमूद
10. सालेहुद्दीन अहमद
11. प्रोफेसर आसिफ नजरूल
12. हसन आरिफ
13. ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) एम सखावत हुसैन
14. सुप्रदीप चकमा
15. प्रो. बिधान रंजन रॉय
16. तौहीद हुसैन
आपको बता दें कि, युनूस की 16 सदस्यीय सलाहकारों में ज्यादतर मुस्लिम हैं लेकिन 2 हिंदू को भी शामिल किया गया है. उन दोनों सलाकारों का नाम प्रो. बिधान रंजन रॉय और सुप्रदीप चकमा है. सुप्रदीप चटगांव हिल ट्रैक्ट्स डेवलपमेंट बोर्ड (सीएचटीडीबी) के अध्यक्ष हैं. उन्होंने इससे पहले वियतनाम और मैक्सिकों में बांग्लादेश के राजदूत के रूप में काम किया है. वहीं प्रोफेसर बिधान रंजन रॉय पोद्दार बांग्लादेश के मैमनसिंह में मनोविज्ञान विशेषज्ञ हैं. वे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड हॉस्पिटल में मनोचिकित्सा विभाग में डायरेक्टर और प्रोफेसर भी हैं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यवाहक प्रशासन में यूनुस को 16 सदस्यीय सलाहकारों में से तीन सदस्य - चकमा, रॉय और आज़म शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, वे ढाका से बाहर थे इसलिए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए. बता दें कि, राजधानी के बंगभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था जो बांग्लादेश के राष्ट्रपति का निवास और मुख्य कार्यस्थल है.
First Updated : Friday, 09 August 2024