जल उठा बांग्लादेश! जानिए अब तक कितने भारतीय छात्र वापस लौटे पढ़ें पूरी जानकारी

Bangladesh News: बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन में अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इस बीच पुलिस ने पूरे देश में कर्फ्यू लागू कर दिया है. इस दौरान बांग्लादेश छोड़कर अन्य देशों में शरण लेने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है. अब तक 1000 छात्र भारत लौटे हैं.

calender

Bangladesh News: भारत के पड़ोसी देश बांगलादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर जारी प्रदर्शन और उग्र हो गया है. इस दौरान हिंसा भड़कने के बाद आज( 20 जुलाई) पुलिस ने पूरे देश में कर्फ्यू लागू कर दिया है. ऐसे में हालात को नियंत्रण करने के लिए राजधानी ढाका को  पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस बीच बांग्लादेश छोड़कर अन्य देशों में शरण लेने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा है.  लोग बांग्लादेश छोड़कर भारत, नेपाल और भूटान पहुंच रहे हैं. अब तक लगभग 1000 छात्र भारत लौटे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  विदेश मंत्रालय के मुताबिक,  778 भारतीय छात्र  बांग्लादेश के अलग-अलग हिस्सों से भारत लौटे हैं. मंत्रालय ने कहा है कि 200 छात्र नियमित विमानों से स्वदेश पहुंचे हैं. वहीं बीते दिन शुक्रवार को 363 लोग दावकी जांच चौकी के जरिये मेघालय पहुंचे. इनमें 204 भारतीय, 158 नेपाली और एक भूटानी नागरिक शामिल थे. 

मेघालय में भी लोटे 80 लोग 

इसके साथ ही अब तक मेघालय के 80 निवासी अन्य स्थानों से राज्य में लौटे हैं. इनमें से 13 लोग शुक्रवार को अपने गृह राज्य लौटे. बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच वहां रह रहे मेघालय के लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है.

बांग्लादेश में क्यों हो रहा विरोध प्रदर्शन?

बांग्लादेश में छात्रों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार की नौकरी कोटा प्रणाली के खिलाफ हैं, जो कुछ खास समूहों के लिए सरकारी नौकरियों का एक बड़ा हिस्सा आरक्षित करती है.  ढाका और अन्य शहरों में विश्वविद्यालय के छात्र 1971 में पाकिस्तान से देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता  नायकों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत तक का आरक्षण देने की व्यवस्था के खिलाफ कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. 

अब यह प्रदर्शन उग्र हो चुका है और अब तक इसमें 100 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. हालांकि मृतकों के बारे में सही आंकड़ा नहीं मिल पाया है. इस बीच अधिकारियों ने मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर बैन लगा दिया है.  वहीं कुछ टेलीविजन समाचार चैनलों में भी कामकाज बंद हो गया है. 


First Updated : Saturday, 20 July 2024