भारत ने भेजा आमंत्रण तो साफ "इंकार" का मिला जवाब? किस बात की अकड़ दिखा रहा बांग्लादेश?
भारत सरकार 14 जनवरी 2025 को दिल्ली के भारत मंडपम में 'अखंड भारत' कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत ने बांग्लादेश को आमंत्रण भेजा है तो बांग्लादेश ने कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार कर दिया.
मौसम विज्ञान विभाग के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार 14 जनवरी 2025 को दिल्ली के भारत मंडपम में 'अखंड भारत' कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. इस सेमिनार में उन देशों को भी आमंत्रित किया गया है, जो पहले अविभाजित भारत का हिस्सा थे. पाकिस्तान ने इस सेमिनार में शामिल होने की पुष्टि की है, लेकिन बांग्लादेश ने इसमें भाग लेने से मना कर दिया है.
पाकिस्तान, बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान, म्यांमार, भूटान, मालदीव, श्रीलंका और नेपाल को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया था. बांग्लादेश मौसम विभाग (BMD) के कार्यवाहक निदेशक मोमिनुल इस्लाम ने कहा कि भारत मौसम विभाग के निमंत्रण के बावजूद वे इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे. उनका कहना था कि सरकारी खर्च पर अनावश्यक विदेश यात्राओं को सीमित करना एक जिम्मेदारी है.
150वीं वर्षगांठ
भारत मौसम विज्ञान विभाग 15 जनवरी 2025 को अपनी 150वीं वर्षगांठ मनाएगा. इसकी स्थापना 1875 में ब्रिटिश शासन के दौरान हुई थी, जब यह कोलकाता में स्थित था. बाद में इसका मुख्यालय शिमला (1905), पुणे (1928) और अंत में दिल्ली (1944) में शिफ्ट हुआ.