शेख हसीना से पहले इन देशों के पीएम और राष्ट्रपति को छोड़ना पड़ा था अपना देश, देखिए लिस्ट

Bangladesh Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने भारी विरोध और प्रदर्शन के बीच अपना देश छोड़ दिया. उन्होंने पीएम पद से भी इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक, वो बांग्लादेश से बाहर जा चुकी है क्योंकि वहां की स्थिति काफी गंभीर है. करीब 4 लाख लोग सड़कों पर हैं. इस बीच आज हम आपको इतिहास के कुछ ऐसे पीएम और राष्ट्रपति के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपना देश छोड़ना पड़ा था. तो चलिए जानते हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Bangladesh Sheikh Hasina: बांग्लादेश में बीते दिन पल भर में तख्तापलट हो गया.  इस समय बांग्लादेश हिंसा की आग में सुलग रहा है. हालत इस कदर खराब हो गए हैं कि. हजारों लोगों को सड़कों पर उतर गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के संसद से लेकर, पीएम हाउस समेत सभी सरकारी संपत्ति को तहस नहस कर दिया है. हालात इतने बेकाबू हो गए कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना देश छोड़ना पड़ा.

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बीच आज हम आपको इतिहास के कुछ ऐसे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें स्थिति खराब होने पर वहां के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को देश छोड़कर भागना पड़ा था. तो चलिए उनके बारे में जानते हैं कि आखिर किस कारण उन्हें अपना देश छोड़ना पड़ा.

श्रीलंका

आपको बता दें कि, शेख हसीना से पहले साल 2022 में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को अपना देश छोड़ना पड़ा था. दरअसल, साल 2022 में श्रीलंका में आर्थिक संकट के बाद जनता में गुस्सा भड़क गया था. उस दौरान गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया था जिसके बाद उन्हें अपने देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. गौरतलब है कि, इस समय भी प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन में घुसकर तोड़फोड़ की थी.

अफगानिस्तान

श्रीलंका से पहले साल 2021 में अफगानिस्तान के तालिबान का कंट्रोल आने के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी को देश छोड़कर भागना पड़ा था. उस दौरान वह अफगानिस्तान छोड़कर संयुक्त अरब अमीरात जा पहुंचे थे. उस दौरान अरब के विदेश मंत्रालय ने उन्हें पनाह दिया था. संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कहा था कि, उन्होंने मानवीय आधार पर राष्ट्रपति ग़नी और उनके परिवार का अपने देश में स्वागत किया है.

पाकिस्तान

इस लिस्ट में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का भी नाम शामिल है.  परवेज मुशर्रफ ने भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी पाया जाने के बाद अपना मुल्क छोड़ दिया था.  बता दें कि, साल 1999 में तख्तापलट में निर्वाचित नवाज शरीफ सरकार को गिराने के बाद मुशर्रफ ने खुद को पाकिस्तान का राष्ट्रपति घोषित किया था.  इसके बाद वो अगस्त 2008 तक इस पद पर रहे थे.

calender
06 August 2024, 06:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो