18 जुलाई से युद्ध क्षेत्र में बदल गया बांग्लादेश... भारत पहुंचे लोगों ने बताया अब कैसे हैं हालात
Bangladesh Situation: आरक्षण आंदोलन के चलते बांग्लादेश में भारी हिंसा देखने को मिली है. इस आंदोलन में लगभग 300 लोगों की जान जा चुकी है. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पद से डिजाइन दे दिया है और देश छोड़ दिया है. इस बीच कई लोग ऐसे हैं जो यह जानना चाहते हैं कि, अब वहां के हालात कैसे हैं तो चलिए इसके बारे में उन लोगों से जानते हैं जो बांग्लादेश से भारत आए हैं.
Bangladesh Situation: बांग्लादेश में तहत पलट हो गया है. शेख हसीना ने पीएम पद छोड़ दिया है साथ ही देश भी छोड़ दिया है. फिलहाल हसीना भारत में ही सुरक्षित स्थान पर हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं जो बांग्लादेश के हालातों को उजागर कर रही है.
कुछ ऐसे वीडियो हैं जिसमें लोग अपनी कहानी सुना रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वहां रहना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में कुछ लोग बांग्लादेश छोड़कर इंडिया है जिन्होंने मीडिया से बात की है और वहां के हालात बताएं हैं. तो चलिए जानते हैं अब बांग्लादेश के हालत कैसे हैं.
पूरे बांग्लादेश में फैली अराजकता
एयर इंडिया से एक फ्लाइट बांग्लादेश के ढाका से राजधानी दिल्ली पहुंची है. इसमें एक सवार यात्री ने बांग्लादेश के हालातो के बारे में बताया. यात्री ने बताया कि बांग्लादेश में अब हालत काफी कंट्रोल में है. बीते दिनों से सभी काम करने वाली फैक्ट्री, ऑफिस, बैंक, कॉलेज और स्कूल भी खुल गए हैं. जब यात्री से पूछा गया कि अगर हालात कंट्रोल है तो आप भारत क्यों आए हैं तो यात्री ने जवाब दिया कि वह यहां अपने परिवार को देखने आए और उनसे मिलने आए हैं.
#WATCH | Bangladesh situation | An Air India flight from Dhaka lands in Delhi, a passenger says, "It (the situation in Bangladesh) is pretty much controlled now. From tomorrow everything is going to be working- factories, offices, banks, colleges and schools...I have come to see… pic.twitter.com/b83cEehtaf
— ANI (@ANI) August 6, 2024
भारतीयों को कोई खतरा नहीं है
एक अन्य यात्री से पूछा गया कि एक समुदाय को टारगेट किया जा रहा है इस पर यात्री ने बताया कि हम भारतीय के लिए ऐसा कुछ नहीं है. सब कुछ बहुत अच्छा है. वही एक और यात्री ने कहा कि अब वहां के हालात सामान्य है. उनसे जब भारत आने का कारण पुछा गया तो उन्होंने कहा कि, वह इलाज कराने के लिए भारत आए हैं.
#WATCH | Bangladesh situation | A passenger on arrival in Delhi, says, "...Situation is normal...I have come to India for treatment." pic.twitter.com/waOYTFq1dE
— ANI (@ANI) August 6, 2024
बहुत खूनखराबा हुआ है
बांग्लादेश से दिल्ली पहुंचे एक यात्री ने यह भी कहा कि अब वहां सब कुछ ठीक है. अब दिक्कत जैसी कोई बात नहीं है. उसने आगे कहा कि बहुत खून खराब हुआ है काफी सारे छात्र मारे गए लेकिन अब स्थिति ठीक है. वही एक अन्य यात्री ने बांग्लादेश के हालातो पर कहा कि बांग्लादेश में ना तो अच्छे हालात है और ना ही बुरे हैं. अंतरिम सरकार ने देश को कंट्रोल में ले लिया है 18 जुलाई के बाद से बांग्लादेश बॉर्डर जोन में बदल गया था. हालतों को देखते हुए बाद वहां कर्फ्यू लगाए गए थे.