18 जुलाई से युद्ध क्षेत्र में बदल गया बांग्लादेश... भारत पहुंचे लोगों ने बताया अब कैसे हैं हालात

Bangladesh Situation: आरक्षण आंदोलन के चलते बांग्लादेश में भारी हिंसा देखने को मिली है. इस आंदोलन में लगभग 300 लोगों की जान जा चुकी है. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पद से डिजाइन दे दिया है और देश छोड़ दिया है. इस बीच कई लोग ऐसे हैं जो यह जानना चाहते हैं कि, अब वहां के हालात कैसे हैं तो चलिए इसके बारे में उन लोगों से जानते हैं जो बांग्लादेश से भारत आए हैं. 

JBT Desk
JBT Desk

Bangladesh Situation: बांग्लादेश में तहत पलट हो गया है. शेख हसीना ने पीएम पद छोड़ दिया है साथ ही देश भी छोड़ दिया है. फिलहाल हसीना भारत में ही सुरक्षित स्थान पर हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं जो बांग्लादेश के हालातों को उजागर कर रही है.

कुछ ऐसे वीडियो हैं जिसमें लोग अपनी कहानी सुना रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वहां रहना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में कुछ लोग बांग्लादेश छोड़कर इंडिया है जिन्होंने मीडिया से बात की है और वहां के हालात बताएं हैं. तो चलिए जानते हैं अब बांग्लादेश के हालत कैसे हैं.

पूरे बांग्लादेश में फैली अराजकता

एयर इंडिया से एक फ्लाइट बांग्लादेश के ढाका से राजधानी दिल्ली पहुंची है. इसमें एक सवार यात्री ने बांग्लादेश के हालातो के बारे में बताया. यात्री ने बताया कि बांग्लादेश में अब हालत काफी कंट्रोल में है. बीते दिनों से सभी काम करने वाली फैक्ट्री, ऑफिस, बैंक, कॉलेज और स्कूल भी खुल गए हैं. जब यात्री से पूछा गया कि अगर हालात कंट्रोल है तो आप भारत क्यों आए हैं तो यात्री ने जवाब दिया कि वह यहां अपने परिवार को देखने आए और उनसे मिलने आए हैं.

भारतीयों को कोई खतरा नहीं है

एक अन्य यात्री से पूछा गया कि एक समुदाय को टारगेट किया जा रहा है इस पर यात्री ने बताया कि हम भारतीय के लिए ऐसा कुछ नहीं है. सब कुछ बहुत अच्छा है. वही एक और यात्री ने कहा कि अब वहां के हालात सामान्य है. उनसे जब भारत आने का कारण पुछा गया तो उन्होंने कहा कि, वह इलाज कराने के लिए भारत आए हैं.

बहुत खूनखराबा हुआ है

बांग्लादेश से दिल्ली पहुंचे एक यात्री ने यह भी कहा कि अब वहां सब कुछ ठीक है. अब दिक्कत जैसी कोई बात नहीं है. उसने आगे कहा कि बहुत खून खराब हुआ है काफी सारे छात्र मारे गए लेकिन अब स्थिति ठीक है. वही एक अन्य यात्री ने बांग्लादेश के हालातो पर कहा कि बांग्लादेश में ना तो अच्छे हालात है और ना ही बुरे हैं. अंतरिम सरकार ने देश को कंट्रोल में ले लिया है 18 जुलाई के बाद से बांग्लादेश बॉर्डर जोन में बदल गया था. हालतों को देखते हुए बाद वहां कर्फ्यू लगाए गए थे.

calender
07 August 2024, 09:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो