बांग्लादेश की बोलती बंद! बाढ़ पर भारत ने खोली यूनुस सरकार की पोल

India On Bangladesh Flood: बांग्लादेश सियासी संटक के साथ ही इन दिनों प्रकृति की मार झेल रहा है. देश के कई इलाकों में बाढ़ की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसका आरोप वहां के कई नेता भारत के फरक्का बैराज पर लगा रहे हैं. इस बीच भारत की ओर से इसे लेकर जवाब आया है. विदेश मंत्रालय ने इसपर यूनुस सरकार की पोल खोल दी है और तगड़ा उत्तर देकर समस्या का असली कारण बताया है.

JBT Desk
JBT Desk

India On Bangladesh Flood: राजनीतिक संकट के बाद अब बाढ़ ने बांग्लादेश को और परेशान कर दिया है. अपनी इस परेशानी का ठीकरा बांग्लादेश ने भारत पर फोड़ने की कोशिश की है. इसके जवाब में आज भारत के विदेश मंत्रालय ने स्थिति को स्पष्ट करते आरोपों का खंडन किया है. बांग्लादेश ने आरोप लगाया था कि फरक्का बैराज के गेट खोलने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है. इस पर भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फरक्का एक बैराज है, बांध नहीं. इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने डेटा भी साझा किया गया है.

बांग्लादेश इस समय राजनीतिक संकट के बाद प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है. देश के कई हिस्सों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार इससे निपटने में विफल नजर आ रही है. बांग्लादेश ने इसके लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन भारत ने इन आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया.

भारत का बांग्लादेश को जवाब

बांग्लादेश के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि फरक्का बैराज के गेट खोलने से जुड़ी रिपोर्ट्स हमने देखी हैं. इसमें कहा गया है कि गंगा/पद्मा नदी में 11 लाख क्यूसेक से अधिक पानी का प्रवाह हुआ. यह एक सामान्य मौसमी प्रक्रिया है, जो गंगा नदी बेसिन के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण होती है. फरक्का सिर्फ एक बैराज है, कोई बांध नहीं.

उन्होंने आगे कहा कि जब भी पानी का स्तर एक निश्चित सीमा तक पहुंचता है तो अतिरिक्त पानी बाहर निकल जाता है. हमने प्रोटोकॉल के अनुसार डेटा नियमित और समयबद्ध तरीके से बांग्लादेश के साथ साझा किया है. इसके बाद भी वहां फेक वीडियो, अफवाहें और भय फैलाने जा रहे हैं. इससे लोगों में गलतफहमी पैदा हो रही है. इनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है.

बांग्लादेश के मंत्री ने लगाए थे आरोप

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सूचना और प्रसारण मामलों के सलाहकार मोहम्मद नाहिद इस्लाम ने आरोप लगाया था कि भारत ने बिना किसी पूर्व चेतावनी के एक बांध खोल दिया. इससे बांग्लादेश में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. उन्होंने इसे असहयोग और अमानवीय रवैया बताते हुए कहा कि दोनों देशों को मिलकर ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के उपाय तलाशने चाहिए.

calender
27 August 2024, 10:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!