Bangladesh Interim Government: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अब अंतरिम सरकार बनाई जाएगी. इस संबंध में शेख हसीना के देश छोड़ते ही सेना प्रमुख वकार-उज-जमान ने घोषणा की थी. सेना ने अंतरिम सरकार के गठन के लिए बैठक का भी आयोजन किया. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अंतरिम सरकार की रूपरेखा तैयार हो गई है. इसमें 10 से लेकर 18 सदस्य रखे गए हैं. जो अर्थशास्त्री, नीति निर्माता, सेवानिवृत्त न्यायाधीश और पूर्व सेना सदस्य हैं. इस बीच सेना और प्रदर्शनकारियों में मतभेद भी सामने आने लगे हैं. 3 स्टूडेंट लीडर के वीडियो आए हैं जो अंतरिम सरकार को लेकर अलग रुख रखते हैं.
विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहे बांग्लादेश में हालात और खराब हो सकते हैं. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है कि सेना और प्रदर्शनकारियों के मत अंतरिम सरकार को लेकर अलग-अलग हैं. सेना एडवाइजर के रूप में डॉ. सलीमुल्लाह खान का नाम प्रपोज कर रही है. वहीं प्रदर्शन कारी नोबेल प्राइज विजेता के हाथों में देश की सरकार देना चाहते हैं.
माना जा रहा है सेना ने 10 नामों की लिस्ट बनाई है जिनके हाथों में फिलहाल के लिए देश की कमान सौंपी जाएगी. इसमें डॉ. सलीमुल्लाह खान, डॉ. आसिफ नजरुल, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मोहम्मद अब्दुल वहाब मिया, जनरल (सेवानिवृत्त) इकबाल करीम भुइयां, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद इफ्तिखार उद्दीन, डॉ. देबप्रिया भट्टाचार्य, मतिउर रहमान चौधरी, ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) एम सखावत हुसैन, डॉ. हुसैन ज़िल्लुर रहमान, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एम ए मतिन का नाम शामिल है.
सूत्रों के हवाले से सेना की ओर से बनी लिस्ट के विपरीत प्रदर्शनकारी कुछ और ही चाहते हैं. छात्र आंदोलन के समन्वयकों ने नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस का नाम आगे किया है. उन्होंने दावा भी किया है की वो मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहे हैं. इसे लेकर आंदोलन के प्रमुख समन्वयक नाहिद इस्लाम, आसिफ महमूद और अबू बकर ने एक वीडियो भी जारी किया है.
सेना की तरफ दो लिस्ट का दावा किया जा रहा है. इसमें से एक लिस्ट में 10 नाम है. वहीं एक और लिस्ट बताई जा रही है जिसमें अंतरिम सरकार में 18 सदस्यों के होने का दावा किया जा रहा है. दोनों में ज्यादातर नास सेम हैं. हालांकि, वो नाम नहीं है जो प्रदर्शनकारी आगे कर रहे हैं. ऐसे में देश में एक बार फिर विवाद की स्थिति बन सकती है.