Bangladesh Violence: बांग्लादेश में कोटा के विरोध के नाम पर चल रहा उग्र प्रदर्शन 5 अगस्त को अपने चरम पर पहुंच गया. प्रदर्शन कारियों ने PM शेख हसीना को न सिर्फ इस्तीफा देने पर मजबूर किया बल्कि उनको अपना देश भी छोड़ना पड़ा. स्टूडेंट का आंदोलन कहलाने वाले इस प्रोटेस्ट ने मर्यादाओं को तार-तार कर दिया. शेख हसीना के देश छोड़ते ही प्रदर्शनकारियों ने PM हाउस पर धावा बोल दिया और वहां से कीमती सामान चुरा लिए. इतना ही नहीं उन्होंने साड़ी, ब्लाउज और ब्रा तक चुरा ली. न केवल चुराई उन्हें बड़े गर्व के साथ हवा में लहरा कर प्रदर्शित भी किया.
बांग्लादेश में सोमवार को करीब 4 लाख प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा मांगते हुए सड़कों पर उतरे. दोपहर तक हसीना ने न सिर्फ इस्तीफा दिया बल्कि वे देश छोड़ दीं. उनके इस्तीफे की खबर आर्मी चीफ वकार-उज-जमान ने दी. उन्होंने बताया कि अब देश में अंतरिम सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री कार्यालय का गेट फांदकर प्रदर्शनकारी घुस गए. वहां लूट मचाई. इस दौरान हुई हरकतों की चर्चा अब दुनिया में हो रही है.
5 अगस्त को जब प्रदर्शनकारी शेख हसीना के खिलाफ सड़कों पर उतरे तो उन्होंने एक महिला की मर्यादा को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने ब्लाउज और ब्रा तक चुरा ली और उसे हवा में लहराने लगे. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. ये हरकत बता रही है की प्रदर्शन की रूप क्या था?
प्रदर्शनकारी PM के आवास पर घुसकर टीवी, AC, फ्रिज और न जाने क्या-क्या चुरा लिए. उन्होंने वहां जमकर उपद्रव मचाया. आवास में कोई ऐसी चीज नहीं बची जो उप्रवियों के नजरों से बची हो.
1971 में जब बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी मिली तो उसकी अगुवाई शेख मुजीबुर्रहमान ने की थी. 5 अगस्त को प्रदर्शनकारी उनकी बेटी शेख हसीना की खिलाफत करते हुए अपने राष्ट्र के पुरोधा के सम्मान को भी पीछे छोड़ दिया. मुजीब की प्रतिमा को तोड़ने लगे. बांग्लादेश के इतिहास में ये हरकत हमेशा के लिए दर्ज हो गई.