हिज्बुल्लाह के निशाने पर बेंजामिन नेतन्याहू, इजरायली PM के घर के पास जोरदार धमाका

Israel Lebanon War: लेबनान ने शनिवार (19 अक्टूबर 2024) को इजरायल पर जवाबी हमला किया. इजरायली न्यूज पेपर हारेट्ज़ के अनुसार, लेबनान ने एक ड्रोन हमले को अंजाम दिया, जिसका निशाना मध्य इजरायल का शहर कैसरिया था. बताया जा रहा है कि इस हमले का लक्ष्य प्रधानमंत्री नेतन्याहू का घर था, लेकिन उनका घर सुरक्षित है.

Dimple Yadav
Dimple Yadav

Israel Lebanon War: लेबनान ने शनिवार (19 अक्टूबर 2024) को इजरायल पर जवाबी हमला किया. इजरायली न्यूज पेपर हारेट्ज़ के अनुसार, लेबनान ने एक ड्रोन हमले को अंजाम दिया, जिसका निशाना मध्य इजरायल का शहर कैसरिया था. बताया जा रहा है कि इस हमले का लक्ष्य प्रधानमंत्री नेतन्याहू का घर था, लेकिन उनका घर सुरक्षित है.

इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने कहा कि लेबनान से तीन ड्रोन दागे गए, जिनमें से एक ड्रोन कैसरिया में एक घर पर गिरा. इस ड्रोन ने उस इमारत को नुकसान पहुंचाया, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

कैसरिया में जोरदार विस्फोट

स्थानीय पुलिस के अनुसार, कैसरिया में विस्फोट की आवाज सुनी गई. लेबनान के इस हमले की जांच की जा रही है. इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आयरन डोम (वायु रक्षा प्रणाली) इन ड्रोन को रोकने में असफल रहा, जिससे सवाल उठ रहे हैं. एक ड्रोन आसानी से इजरायल की सीमा में घुस गया, जो कि सेना के हेलीकॉप्टर के बगल से उड़ान भर रहा था.

लेबनान से तीन ड्रोन हाइफा की ओर बढ़े

इजरायली सेना ने बताया कि लेबनान से तीन ड्रोन हाइफा की ओर बढ़े थे, लेकिन सिर्फ दो ही पकड़ में आए. तीसरा ड्रोन कैसरिया में एक इमारत से टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट बहुत बड़ा था. रिपोर्ट के मुताबिक, यह ड्रोन लेबनान से लगभग 70 किलोमीटर दूर उड़ान भरकर सीधे कैसरिया में टकराया, जिसके छर्रे पास की एक बिल्डिंग तक पहुंचे.

ड्रोन हमले से पहले सायरन बजने लगे

इजरायली कब्जे वाली सेना ने यह भी नोट किया कि ड्रोन हमले से पहले सायरन बजने लगे थे, और वे जांच कर रहे हैं कि वायु रक्षा प्रणाली और सायरन की विफलता के कारण क्या हुआ.

calender
19 October 2024, 01:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो