बाइडेन और ट्रंप की व्हाइट हाउस में मुलाकात, सत्ता का सही तरीका
व्हाइट हाउस में जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक अहम मुलाकात हुई, जिसमें दोनों ने सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया को शांतिपूर्वक करने का वादा किया. बाइडेन ने ट्रंप का स्वागत करते हुए कहा 'वेलकम बैक' और ट्रंप ने भी सहयोग का संकेत दिया. 2020 में चुनाव हारने के बाद ट्रंप ने सत्ता सौंपने के परंपराओं को नजरअंदाज किया था, लेकिन इस बार वह व्हाइट हाउस लौटे और लोकतंत्र की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया का पालन किया. जानिए क्या था खास इस मुलाकात में, जो राजनीति के इतिहास में एक नया मोड़ लाती है.
White House Meeting: व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक ऐतिहासिक मुलाकात हुई. इस मुलाकात ने सत्ता हस्तांतरण की पारंपरिक प्रक्रिया को फिर से जीवित किया है, जो कि पिछले कुछ समय से राजनीतिक चर्चाओं का हिस्सा रही थी. खास बात यह है कि यह मुलाकात 2020 के चुनावों के बाद हुई है, जब ट्रंप ने सत्ता सौंपने के मामले में कई परंपराओं का पालन नहीं किया था.
बाइडेन ने कहा, 'वेलकम बैक'
जब ट्रंप व्हाइट हाउस पहुंचे, तो बाइडेन ने उनका स्वागत करते हुए कहा, 'वेलकम बैक!' दोनों नेताओं ने ओवल ऑफिस में एक साथ बैठकर सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया को शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई. बाइडेन ने कहा कि यह समय देश के लिए बहुत अहम है और यह उनके लिए गर्व की बात है कि वे इस प्रक्रिया का हिस्सा बन रहे हैं.
व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन की ऐतिहासिक मुलाकात...#DonaldTrump pic.twitter.com/Y40g83iy73
— Naval Kant Sinha | नवल कान्त सिन्हा (@navalkant) November 13, 2024
ट्रंप ने किया सहयोग का वादा
ट्रंप ने बाइडेन के इस संदेश का जवाब देते हुए कहा कि राजनीति में कठिनाइयां होती हैं, लेकिन वे सत्ता हस्तांतरण को सुचारू बनाने में पूरी तरह से सहयोग करेंगे. हालांकि, दोनों नेताओं ने इस मुलाकात के दौरान प्रेस से बात करने से परहेज किया और मीडिया से कोई बयान नहीं दिया.
2020 के चुनाव के बाद पहली बार ट्रंप का व्हाइट हाउस में लौटना
यह मुलाकात खास तौर पर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 2020 के चुनाव में हारने के बाद ट्रंप ने सत्ता हस्तांतरण की कई परंपराओं का पालन नहीं किया था. उस वक्त, ट्रंप ने बाइडेन को व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण देने से इंकार कर दिया था और बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे. लेकिन इस बार ट्रंप ने व्हाइट हाउस लौटकर इन परंपराओं को मानने का संकेत दिया है.
2024 के चुनाव परिणामों के बाद का सीन
2024 में, डोनाल्ड ट्रंप ने सात स्विंग स्टेट्स में जीत हासिल कर 312 इलेक्टोरल वोट प्राप्त किए, जबकि बाइडेन को 226 वोट मिले. इस जीत के बाद ट्रंप ने बाइडेन को बधाई दी और व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण भेजा था, जिसे बाइडेन ने स्वीकार किया. यह मुलाकात एक नई दिशा में सत्ता हस्तांतरण की शुरुआत को दर्शाती है, जहां दोनों नेताओं ने लोकतंत्र और देश की भलाई के लिए एकजुट होकर काम करने की बात की है.