ट्रंप की जीत पर बाइडन ने दी बधाई, दोनों राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में दिखेगें जल्द

US Election Result: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। राष्ट्रपति पद की रेस के लिए रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के बीच मुकाबला था. वोटिंग के बाद मतगणना के दौरान जारी प्रोजेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट का आंकड़ा पार कर लिया है.

JBT Desk
JBT Desk

US Election Result: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्रंप को फोन कर जीत की बधाई दी ट्रंप ने बाइडेन के कॉल की सराहना की और जल्द ही उनसे मिलने की योजना बनाई है. ट्रंप कैंपेन के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने एक बयान में कहा, 'राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया. राष्ट्रपति बाइडन ने वर्तमान प्रशासन और आने वाले प्रशासन के बीच एक सुचारु परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए व्हाइट हाउस में आने का निमंत्रण दिया'.

'हैरिस विक्टरी फंड'

कमला हैरिस के हार स्वीकार करने वाले भाषण के बाद उनकी ज्वाइंट फंड रेजिंग कमेटी 'हैरिस विक्टरी फंड' ने समर्थकों को अपना पहला ईमेल भेजा है. ईमेल में समर्थकों से डोनेशन की अपील की गई है, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि 'हमारे पास डेमोक्रेट्स को चुनने के लिए संसाधन हैं, ताकि हम ट्रंप प्रशासन को जवाबदेह ठहरा सकें'. कमला हैरिस ने कह चुकी हैं कि उनके अभियान ने प्रत्येक वोट की सुरक्षा के लिए इस फंड की स्थापना की है. रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव के बाद कैंपेन के लिए बिलों का भुगतान करना असामान्य नहीं है ऐसे फंड का इस्तेमाल उम्मीदवारों की भविष्य की राजनीतिक गतिविधियों के लिए भी हो सकता है.

बाइडेन ने की कमला हैरिस की तारीफ

कमला हैरिस की हार स्वीकार करने वाली स्पीच के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बयान में उनकी जमकर तारीफ की है। एनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन ने कहा, ''उन्हें अपना नंबर दो के रूप में चुनना उनका 'सबसे अच्छा निर्णय' था. बाइडेन ने कहा, ''अमेरिका ने आज जो देखा वह कमला हैरिस थीं जिन्हें मैं जानता हूं और जिनकी मैं बहुत प्रशंसा करता हूं।" बाइडेन ने कहा कि हैरिस लड़ाई जारी रखेंगी और सभी अमेरिकियों की चैंपियन बनी रहेंगी

कमला हैरिस ने दिया युवाओं को संदेश

कमला हैरिस ने कहा, ''जो युवा लोग देख रहे हैं, उनके लिए दुखी और निराश होना ठीक है, लेकिन कृपया जान लें कि अभियान में सब ठीक रहेगा। मैं अक्सर कहती हूं कि जब हम लड़ते हैं तो हम जीतते हैं, लेकिन बात यह है कि कभी-कभी लड़ाई में थोड़ा समय लगता है। इसका मतलब यह नहीं है कि हम जीतेंगे नहीं...महत्वपूर्ण बात यह है कि कभी हार मत मानो, दुनिया को बेहतर जगह बनाने की कोशिश करना कभी बंद मत करो.

calender
07 November 2024, 09:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो