G20 Summit: G20 समिट में शामिल होने के लिए उत्सुक बाइडेन, बस इस बात से हैं निराश!

Biden On G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत में जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर उत्साहित हैं, साथ ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के ना आने से निराश भी हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • शी जिनपिंग से मिलने जाएंगे जो बाइडेन

Biden On G20 Summit: भारत में हो रहा जी20 शिखर सम्मेलन में दुनिया भर से नेता शामिल हो रहे हैं. पहले इस समिट में पुतिन और शी जिनपिंग के शामिल होने पर कई तरह की अटकलें सामने आ रही थीं. अब इस बात की पुष्टी हो गई है कि समिट में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल नहीं होंगे. जी20 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शामिल होंगे, जिसके लिए वो काफी उत्साहित भी हैं. 

भारत यात्रा को लेकर हैं उत्सुक

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से सवाल पूछा गया कि क्या आप भारत और वियतनाम की अपनी यात्रा के लिए उत्सुक हैं? इसपर बाइडेन ने जवाब देते हुए कहा कि में भारत की यात्रा को लेकर उत्साहित हूं. इसके साथ ही उन्होने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत नहीं आने पर निराशा भी जताई. 

जिनपिंग से मिलने जाएंगे बाइडेन

बाइडेन ने कहा कि 'वह निराश हैं कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग नहीं ले रहे हैं, इसके साथ ही बाइडेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा "मैं निराश हूं, लेकिन मैं उन्हें देखने जा रहा हूं.'

बिडेन 20 देशों के समूह के शिखर सम्मेलन के लिए 7-10 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे, इसके बाद भारत से सीधे वियतनाम के लिए रवाना हो जाएंगे. इसके बाद वह वियतनाम के हनोई में वहां के महासचिव नगुयेन फू त्रोंग और अन्य प्रमुख नेताओं से चर्चा करेंगे. इस दौरान अमेरिका और वियतनाम के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी. 

calender
04 September 2023, 09:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो