मोदी के दुश्मन को बाइडेन ने दिया सबसे बड़ा सम्मान, एलन मस्क भड़के...कह दी यह बड़ी बात

अमेरिका के मशहूर निवेशक और कथित तौर पर मौजूदा भारत सरकार को अस्थिर करने के लिए विपक्ष के साथ मिलकर साजिश रचने वाले जॉर्ज सोरोस को जो बाइडेन ने प्रेसिडेंट मेडल दिया है. बाइडेन के इस फैसले अमेरिका के दूसरे खरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क ने सवाल उठाया है.

calender

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन समेत अपने देश की 14 हस्तियों को प्रेसिडेंट मेडल देकर सम्मानित किया. इसमें विवादित निवेशक जॉर्ज सोरोस का नाम भी शामिल है। जॉर्ज सोरोस को विभिन्न देशों की सरकारों को अस्थिर करने के लिए भी जाना जाता है. भारत सरकार को भी अस्थिर करने के लिए उन पर कथित तौर पर कांग्रेस और विपक्ष के साथ मिलकर साजिश करने का आरोप है. इसे लेकर भारतीय संसद में कई बार सरकार और विपक्ष में तीखी बहस और हंगामा भी हो चुका है. मगर अब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जॉर्ज सोरोस को अपने देश का सर्वोच्च पुरस्कार उन्हें दिया है.

बेशुमार दौलत, विवादित निवेशक, कई एनजीओ पर दबदबा रखने वाले और दुनिया भर के देशों की सरकार में उथल-पुथल मचाने वाले जॉर्ज सोरोस को भूमिका निगेटिव शेड्स में रही है. जॉर्ज सोरोस पर कई देशों की सरकार गिराने और कई दिग्गज बैकों को तबाह करने का आरोप है. भारत को लेकर भी उनकी राय नेक नहीं है. 

वर्ष 2023 में जॉर्ज सोरोस ने म्यूनिख में रक्षा सम्मेलन में कहा था कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी लोकतांत्रिक नहीं हैं. इसके अलावा भी सोरोस ने पीएम मोदी को लेकर कई अवांछित टिप्पणियां की थी. 

जॉर्ज सोरोस अमेरिकी अरबपति और वामपंथी विचारक हैं. उन पर बार-बार भारत की सरकार को अस्थिर करने के भी आरोप लगते रहे हैं. इस लिस्ट में सोरोस का नाम आने के बाद व्हाइट हाउस की तरफ से बयान भी दिया गया है. व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा, ‘जॉर्ज सोरोस को इसलिए सम्मानित किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने दुनियाभर में ऐसे संगठन का समर्थन किया है जो लोकतंत्र, मानवाधिकार, शिक्षा और सामाजिक न्याय को मजबूत करते हैं.’

सोरोस के बेटे एलेक्स सोरोस ने अपने पिता की ओर से पदक लिया. ईमेल द्वारा भेजे गए एक बयान में सोरोस ने कहा, ‘एक अप्रवासी के रूप में जिसने अमेरिका में स्वतंत्रता और समृद्धि पाई, मैं इस सम्मान से बहुत अभिभूत हूं.

पहले बेटे को माफी, अब सोरोस को सर्वोच्च सम्मान

अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में राष्ट्रपति बाइडेन लीक से हटकर निर्णय ले रहे हैं. उन्होंने अपने बेटे हंटर समेत दूसरे कैदियों को माफी दी. अब उन्होंने 19 लोगों को अमेरिका के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है.इस सम्मान को देते हुए अपने शुरुआती संबोधन में बाइडेन ने कहा, "राष्ट्रपति के रूप में अंतिम बार मुझे हमारे देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, मेडल ऑफ फ्रीडम को असाधारण, वास्तव में असाधारण लोगों के एक समूह को प्रदान करने का सम्मान मिला है, जिन्होंने अमेरिका की संस्कृति और उद्देश्य को आकार देने के लिए अपना पवित्र प्रयास किया."

राष्ट्रपति ने कहा कि आप सेवा करने के आह्वान पर खुद को समर्पित कर देते हैं और दूसरों को भी ऐसा ही करने के लिए प्रेरित करते हैं. जब अमेरिकी मूल्यों पर हमला होता है, जैसा कि उन पर होता रहा है तब आप उसकी रक्षा करते हैं. 

सभ्यता के ताने-बाने को नष्ट कर रहे सोरोस- मस्क

राष्ट्रपति बाइडेन ने जॉर्ज सोरोस के सम्मान में जो कुछ कहा उसे सुनकर अमेरिका के दूसरे खरबपति एलन मस्क तिलमिला कर रह गये. अमेरिका के नये राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रम्प के करीबी एलन मस्क ने कहा कि यह हास्यापद है कि बाइडेन सोरोस को मेडल ऑफ फ्रीडम दे रहे हैं. एलन मस्क ने कहा कि मेरी विचार से जॉर्ज सोरोस मूल रूप से मानवता से ही नफरत करते हैं.  सोरोस पर तीखी टिप्पणी करते हुए एलन मस्क ने कहा कि वो ऐसी चीजें कर रहे हैं जो सभ्यता के ताने-बाने को नष्ट कर रहे हैं.

 

सोरोस को सम्मानित करने पर रिपब्लिकन लीडरशिप ने भी बाइडेन पर हमला किया है. निक्की हेली ने कहा कि "हत्यारों की सजा कम करने और अपने बेटे की सजा माफ करने के बाद जॉर्ज सोरोस को राष्ट्रपति पद का पदक देना अमेरिका के चेहरे पर एक और तमाचा है. शपथ ग्रहण तक 16 दिन का समय बहुत लंबा है. वह आगे क्या करने में सक्षम है?"

पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को भी किया गया सम्मानित

वहीं, पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को भी पुरस्कार मिला है. क्लिंटन के साथ उनके पति पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, बेटी चेल्सी क्लिंटन और पोते-पोतियां भी इस समारोह में मौजूद थे. डेमोक्रेटिक परोपकारी जॉर्ज सोरोस और अभिनेता-निर्देशक डेनजल वाशिंगटन को भी व्हाइट हाउस में आयोजित समारोह में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया. First Updated : Sunday, 05 January 2025