Joe Biden: इजराइल- फिलिस्तीन युद्ध पर बोले बाइडेन, हमास फिलिस्तीनी नागरिकों के पीछे छिपा हुआ है

Joe Biden: गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज़ के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति बाइडेन ने इज़राइल पर हमास के हमले की निंदा की.

calender

Joe Biden: 7 अक्टूबर के आतंकवादी हमलों पर इज़राइल की सैन्य प्रतिक्रिया के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को कहा कि आतंकवादी समूह हमास फिलिस्तीनी नागरिकों के पीछे छिपा हुआ था, उन्होंने जोर देकर कहा कि वे घृणित और कायर हैं. 

इसके साथ ही बाइडेन ने कहा कि इजरायल के पास अपने लोगों के नरसंहार का जवाब देने का अधिकार और जिम्मेदारी है.

क्या बोले बाइडेन 

गुरुवार को सम्मेलन में अपने संबोधन में बाइडेन ने कहा 'हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इज़राइल के पास इन आतंकवादियों के खिलाफ अपनी रक्षा के लिए जो कुछ भी जरूरी है वह होना चाहिए, हमें यह भी याद रखना होगा कि हमास गाजा पट्टी या कहीं और फिलिस्तीनी लोगों के विशाल बहुमत का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. हमास फिलिस्तीनी नागरिकों के पीछे छिपा हुआ है और यह घृणित है और, आश्चर्य की बात नहीं, कायरतापूर्ण भी है.'

उन्होंने गाजा में निर्दोष लोगों को भोजन और अन्य आवश्यकताएं प्रदान करने के प्रयास में अमेरिका का समर्थन करने के लिए इजराइलियों और फिलिस्तीनियों को भी धन्यवाद दिया.

बाइडेन ने कहा, 'मैं इजराइलियों और फिलिस्तीनियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, अमेरिका के साथ काम करने के लिए यह सुनिश्चित करने के लिए कि गाजा में निर्दोष लोगों को भोजन, पानी और चिकित्सा आपूर्ति मिल रही है.'

बंधकों की रिहाई के लिए कर रहे काम  

हमास ने जिन लोगों को बंधक बनाया हुआ है उसपर बाइडेन ने कहा कि 'हम हमास द्वारा छोड़े गए और बंधक बनाए गए अमेरिकी नागरिकों सहित बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने और गाजा से विदेशी नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.'

इससे पहले, बुधवार को, अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, निकट पूर्वी मामलों के लिए अमेरिकी सहायक सचिव, बारबरा लीफ, गाजा युद्ध को और ज्यादा फैलने से रोकने के उद्देश्य से क्षेत्रीय नेताओं के साथ बैठक के लिए पश्चिम एशिया के लिए रवाना हुए थे.  First Updated : Thursday, 26 October 2023

Topics :