अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपनी सेहत और हरकतों को लेकर चर्चा में बने हुए है. कभी उनकी जुबान फिसल जाती है तो कभी पैर लड़खड़ा जाते हैं. इस बार तो एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कांड होते - होते बाइडेन का नाम बच गया है. बाइडेन का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक महिला को किस करने वाले ही थे लेकिन ऐन वक्त में उनकी पत्नी जिल उन्हें ये कांड करने से बचा लेती है!
दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन किसी और महिला को किस करने के लिए झुक रहे थे तभी उनकी पत्नी जिल बीच में आकर उन्हें दूसरी ओर मोड़ देती हैं इस वीडियो में बाइडेन नीले रंग की ड्रेस पहने हुए एक महिला से बातचीत करने हुए नजर आ रहे हैं, यह वीडियो कब की है. इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया लेकिन सोशल मीडिया में इन दिनों वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
हालांकि बाइडेन बार- बार दावा कर रहे हैं कि वह पूरी तरह से ठीक है. उन्होंने यह भी कहा कि उनका मानसिक स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और वह ही राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार होंगे. लेकिन अब उनका दावे को लेकर सभी को संदेह हो गया है. बताया जा रहा है कि बाइडेन राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की रेस हट सकते हैं. अभी तक उनका समर्थन कर रहे बराक ओबाम सरीखे दिग्गज भी अब हाथ खींचते दिखाई दे रहे हैं. अगर बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हटते हैं तो फिर कमला हैरिस उनकी स्थान जगह ले सकती है.
इस वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, जो बाइडेन नीले रंग के कपड़े वाली महिला के साथ बातचीत करते दिखते हैं. बातचीत के दौरान 81 वर्षीय अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन उस महिला की तरफ झुकते हैं. जैसे कि उन्हें किस करना चाहते हों. यह देख जिल बाइडेन अचानक बीच में आती हैं और अपने पति बाइडन को पीछे कर लेती हैं. इस घटना ने सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति की मेंटल स्थिति को लेकर फिर से बहस छेड़ दी है.
सोशल मीडिया (X) पर रिपब्लिकन समर्थकों में से एक ने लिखा कि, जो बाइडेन, आगे बढ़ते रहिए! मेक अमेरिका ग्रेट अगेन को टॉप से नीचे लाकर केवल आप ही अमेरिका लोकतंत्र को बचा सकते हो. वहीं एक अन्य ने कहा कि अगर जो बाइडेन यह नहीं बता सकते हैं कि उनकी पत्नी कौन है तो देश के लिए कोई भी फैसला क्यों ले रहे है. एक अन्य यूजर ने लिखा-‘ये थोड़ा अजीब है, लेकिन इतना भी नहीं. उन्हें रेस में बने रहने दो.’
First Updated : Friday, 19 July 2024