नेपाल में 14 भारतीयों की मौत, कई घायल; यात्रियों समेत नदी में गिरी बस

Big Accident in Nepal: भारत के पड़ोसी नेपाल में आज फिर एक बड़ा हादसा हो गया है. तनहुन जिले में भारत के यात्रियों को लेकर जा रही एक बस नदी में गिर गई है. बस उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड है. आशंका जताई जा रही है कि सभी यात्री उत्तर प्रदेश के ही हैं. घटना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंच गए हैं. फिलहाल यात्रियों को बचाने की कोशिश की जा रही है.

JBT Desk
JBT Desk

Big Accident in Nepal: नेपाल के तनहुन जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां बहने वाली मार्सयांगडी नदी में एक बस गिर गई है. इसमें भारत के 40 यात्री सवार थे. बस उत्तर प्रदेश के नंबर की है. यानी इस बात की आशंका है कि सभी यात्री भी उत्तर प्रदेश के होंगे. घटना की पुष्टि तनहुन के डीएसपी दीप कुमार राया ने की है. उन्होंने बताया कि बस का नंबर UP FT 7623 है. उन्होंने कहा कि बस सायद पोखरा से काठमांडू के लिए जा रही थी. फिलहाल हम यात्रियों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं.

जिस जगह में हादसा हुआ है वहां अभी मौसम खराब बना हुआ है. इसके बाद भी पुलिस, प्रशासन और आर्मी के लोग वहां पहुंच गए हैं. कुछ लोगों को निकाल लिया गया है. वहीं कुछ शव भी बरामद हुए हैं. कई लोगों के घायल होने की खबर है जिनको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

अपडेट: 14 शव बरामद

बताया जा रहा है कि बस गोरखपुर से नेपाल गई थी. केसरवानी ट्रेवल्स की बस पोखरा से काठमांडू के लिए निकली थी तभी हादसे का शिकार हो गई. लगातार बारिश के बीच राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है. 16 लोगों को बचाया जा चुका है. वहीं कई लोग घायल है. नेपाल आर्मी मौके पर पहुंच गई है. वहीं भारत से भी अधिकारियों को भेजा गया है.

अपडेट: नेपाल भेजे जा रहे अधिकारी

नेपाल बस दुर्घटना के बाद समन्वय के लिए एसडीएम महराजगंज और एडीएम महराजगंज को नेपाल भेजा जा रहा है. इस बारे में उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हम हालाकों पर नजर बनाए हुए हैं और नेपाल के प्रशासन से बात कर रहे हैं.

calender
23 August 2024, 12:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो