चीन की जीरो टॉलरेंस नीति: भ्रष्टाचार करने पर रक्षा मंत्री को सख्त सजा देने की तैयारी

Chinese Defense Minister: यह खबर डोंग के लाओस में एक एशियाई रक्षा बैठक में भाग लेने के एक हफ्ते बाद आई है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से मिलने से इनकार कर दिया था. इसे ऑस्टिन ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. चीन में रक्षा क्षेत्र में शीर्ष पदों पर बैठे लोग लगातार भ्रष्टाचार के आरोपों में फंस रहे हैं.

calender

Chinese Defense Minister: चीन के रक्षा मंत्री, एडमिरल डोंग जुन, भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर गए हैं. उनके खिलाफ पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) में भ्रष्टाचार से जुड़ी जांच चल रही है. यह जानकारी फाइनेंशियल टाइम्स ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से दी है. चीन में हाल के समय में रक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार ने दुनियाभर का ध्यान खींचा है. डोंग जुन, चीन के तीसरे रक्षा मंत्री हैं, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच की जा रही है. उन्हें दिसंबर 2023 में रक्षा मंत्री बनाया गया था.

डोंग जुन से पहले, ली शांगफू चीन के रक्षा मंत्री थे, जिनके खिलाफ भी भ्रष्टाचार के आरोप थे. सात महीने के भीतर ही उन्हें पद से हटा दिया गया था. ली से पहले वेई फेंगहे चीन के रक्षा मंत्री थे, जिनके खिलाफ भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और पद से हटने के बाद उनकी जांच शुरू हुई थी. इन लगातार आरोपों से चीनी सेना की छवि को बड़ा धक्का लगा है.

चीन रक्षा मंत्री के पर बड़ा एक्शन

यह मामला पीएलए में चल रही भ्रष्टाचार की व्यापक जांच का हिस्सा है. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएलए में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है, और अब इस जांच की जद में रक्षा मंत्री डोंग भी आए हैं. हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं है कि डोंग जुन पर किस प्रकार के भ्रष्टाचार के आरोप हैं. चीन के वॉशिंगटन स्थित दूतावास ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

लगा भ्रष्टाचार का आरोप

डोंग जुन की जांच से यह साफ होता है कि शी जिनपिंग पीएलए में भ्रष्टाचार की जांच का दायरा बढ़ा रहे हैं. रक्षा मंत्रियों को हटाने के अलावा, जिनपिंग ने पीएलए रॉकेट फोर्स के दो बड़े अधिकारियों को भी पद से हटा दिया है. ये अधिकारी चीन के परमाणु हथियार कार्यक्रम की देखरेख करते थे. इसके अलावा, 2022 में जिनपिंग ने विदेश मंत्री किन गैंग को भी हटाया था, जिन पर अमेरिका में एक चीनी महिला के साथ संबंध रखने का आरोप था.

शी जिनपिंग ने बैठाई जांच

अमेरिकी सैन्य अधिकारियों का कहना है कि पीएलए में चल रही जांच से यह संकेत मिलता है कि जिनपिंग को अपनी सेना पर भरोसा कम हो रहा है. हालांकि, चीन में रक्षा मंत्री सबसे शक्तिशाली सैन्य अधिकारी नहीं होते. चीन की सेना का नेतृत्व सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (सीएमसी) के उपाध्यक्ष करते हैं, और रक्षा मंत्री पीएलए का अंतरराष्ट्रीय चेहरा होते हैं. First Updated : Wednesday, 27 November 2024