Ram Mandir: भारत के मित्र देश मॉरीशस का बड़ा ऐलान, प्राण प्रतिष्ठा के दिन दो घंटे के ब्रेक की छूट

Ram Mandir: मॉरीशस में भारत के अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा के दिन हिंदू धर्म को मानने वाले सरकारी कर्मचारियों को दो घंटे का ब्रेक दिया जाएगा.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • मॉरीशस सनातन धर्म ने देश के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ को एक पत्र लिखकर इसकी मांग की थी.
  • अयोध्या में प्रभु राम के ससुराल जनकपुर से भार भी मां जानकी और भगवान राम के लिए पहुंच चुका है.

Ram Mandir: अयोध्या में आने वाले 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच भारत के मित्र देश मॉरिशस ने बीते दिन हिन्दू धर्म के लोगों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल उनका कहना है कि राम मंदिर के प्राण- प्रतिष्ठा के दिन दो घंटे का सरकारी ब्रेक होगा.

मॉरीशस सरकार से की गुजारिश

मॉरीशस सरकार ने ये ऐलान हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों के लिए किया है. अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण- प्रतिष्ठा के दिन हिंदू धर्म को मानने वाले सरकारी कर्मचारियों को दो घंटे का ब्रेक दिया जाएगा. दरअसल इस कार्य के लिए हिंदू सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने सरकार से इस बात की गुजारिश की थी.

मॉरीशस सनातन धर्म टेंपल्स फेडरेशन ने देश के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ को एक पत्र लिखा था, जिसमें लिखा गया कि, ''राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाला दिन हिंदू धर्म के लिए बहुत ही खास है. ऐसे में 22 जनवरी के समारोह का प्रसारण देखने और अनुष्ठान करने आदि करने के लिए दो घंटे के ब्रेक की छूट दी जाए.''

मॉरीशस सरकार ने हिन्दू की रखी लाज

मॉरीशस सरकार ने अपने बयान में कहा कि, "कैबिनेट ने हिंदू धर्म के पब्लिक ऑफिसर्स को सोमवार यानी आने वाले 22 जनवरी के दिन दो घंटे का एक विशेष अवकाश दिया जाएगा. उनका कहना है कि, भारत के अयोध्या में जो राम मंदिर का इतिहास बनने जा रहा है, वह देश के लिए बड़े गौरव की बात है. क्योंकि प्रभु राम की वापसी हो रही है.

रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

आपको बता दें कि, आने वाले 22 जनवरी को भारत के अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई गणमान्य, साधु संत इस भव्य समारोह का हिस्सा बनने वाले हैं. इस विशेष दिन के लिए देश भर के लोगों को आमंत्रित भी कर दिया गया है.

इतना ही नहीं प्रभु राम के ससुराल जनकपुर से भार भी मां जानकी और भगवान राम के लिए पहुंच चुका है. पूरे दुनियाभर में इसको लेकर अधिक उत्साह देखने को मिल रही है. वहीं रामलला की मूर्ति की स्थापना होने के साथ ही देश में एक नया इतिहास रच जाएगा. जन्म- जन्मांतर तक यह दिन लोगों के लिए खास होने वाला है.

calender
13 January 2024, 08:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो