Israel iran conflict: इजराइल के हवाई हमलों के बीच ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के तुफ्तान क्षेत्र में गोलीबारी की एक घटना हुई है, जो ईरान के लिए एक नई समस्या पैदा कर रही है. इस हमले में अज्ञात बंदूकधारियों ने ईरानी फाराजा फोर्स के 10 जवानों को मार डाला है.
ईरान के स्थानीय मीडिया और सरकारी समाचार एजेंसी IRNA के अनुसार, इस हमले को 'अज्ञात तत्वों' द्वारा अंजाम दिया गया है. हालांकि, सरकारी एजेंसी ने इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन कहा है कि जल्द ही इस पर एक विस्तृत बयान जारी किया जाएगा.
हाल ही में हुए इजरायली एयर स्ट्राइक में दो लोग मारे गए हैं. अधिकारियों ने अभी तक हमले के लिए किसी संदिग्ध की पहचान नहीं की है, और न ही किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है. सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत ईरान के संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है, जहां लंबे समय से जातिगत और राजनीतिक हिंसा होती आ रही है. इस क्षेत्र में बलूच अलगाववादियों और धार्मिक चरमपंथियों की गतिविधियों की खबरें अक्सर आती हैं, जो ईरानी शासन के लिए चुनौती बनी हुई हैं.
सरकारी न्यूज एजेंसी आईआरएनए ने बताया कि शनिवार को पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के साथ हथियारबंद आतंकवादियों की मुठभेड़ हुई. इस घटना के बाद ईरान के गृह मंत्री ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है, ताकि इसके सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा सके.
तफ्तान शहर, जो नुक्काबाद का केंद्रीय भाग है, वर्षों से सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है. इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है. अधिकारी इस दुखद घटना के कारणों को समझने और दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. First Updated : Saturday, 26 October 2024