आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले बड़ा विवाद, कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय तिरंगा गायब
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से काफी पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसी रुख के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को टूर्नामेंट को हाइब्रिड मोड में बदलना पड़ा. समझौते के हिस्से के रूप में भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. सेमीफाइनल और फाइनल खेलता तो ये मुकाबले भी दुबई में ही कराए जाएंगे. एक सेमीफाइनल मैच दुबई में जबकि दूसरा लाहौर में कराया जाना है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. टू्र्नामेंट की शुरुआत से पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाली सभी टीमों का ध्वज तो है लेकिन कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय तिरंगा गायब दिखा. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही इसे लेकर बातें की जा रही है. फिलहाल पुष्टी नहीं की जा रही है कि ये वीडियो ताजा है या फिर पुराना है.
फैंस हुए दंग
सोमवार 17 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक यूजर ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले सभी देशों के झंडे तो कराची के नेशनल स्टेडियम में दिख रहे थे, लेकिन भारतीय ध्वज नहीं था. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर कई फैंस को हैरान कर दिया और बहस छेड़ दी. भारत का झंडा ध्वज स्टेडियम की छत पर क्यों नहीं लगाया गया है इसे लेकर फिलहाल कोई सटीक जानकारी नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने से भारतीय टीम ने किया था मना
भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने से मना कर दिया था. बीसीसीआई के मना करने के बाद अब टीम इंडिया के सभी मुकाबले दुबई में कराए जा रहे हैं. कराची स्टेडियम में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमों के मैच होने वाले हैं. इवेंट की शुरुआत से कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया जिसमें भाग लेने वाले देशों के झंडे दिख रहे थे. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस यह सोचने पर विवश हो गए कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ऐसा क्यों किया. इसके पीछे तर्क हो सकता है कि भारत पाकिस्तान में नहीं खेल रहा इसी वजह से तिरंगा नहीं लगाया गया.