कनाडा से बड़ी खबर! जस्टिन ट्रूडो आज दे सकते हैं प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा, जानें क्यों

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से उन पर दबाव भी बहुत बढ़ गया था. ट्रंप उन पर लगातार निशाना साध रहे थे. एलन मस्क ने भी ट्रंप की जीत के तुरंत बाद कह दिया था कि अब ट्रूडो की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जल्द अपने  पद से इस्तीफा दे सकते है. उन्होंने इसको लेकर ऐलान कर दिया है. द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल कॉकस की बुधवार को होने जा रही बैठक से पहले ट्रूडो लिबरल पार्टी के नेता के तौर पर इस्तीफा सौंप देंगे. 

पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नेशनल कॉकस की बैठक में ट्रूडो को विद्रोह का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में ट्रूडो को लगा कि उन्हें कॉकस की बैठक से पहले इस्तीफे को लेकर बयान जारी करना चाहिए ताकि यह नहीं लगे कि उन्हें उनकी ही पार्टी के सांसदों ने बाहर कर दिया. सूत्रों का कहना है कि लिबरल पार्टी के कॉकस की बैठक में ट्रूडो को पार्टी नेता के पद से हटाया जा सकता था. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रूडो तत्काल ही पद से इस्तीफा देंगे या फिर नए नेता के चुनाव तक इस पद पर रहेंगे.

अपनी ही पार्टी में बन रहा दबाव

भारत विरोधी रुख अपनाने वाले ट्रूडो अपने देश में घिरते जा रहे हैं. ट्रूडो पर अपनी पार्टी के सांसदों की ओर से इस्तीफा देने के लिए महीनों से दबाव बनाया जा रहा था. यह दबाव तब और बढ़ गया जब उनकी वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने 16 दिसंबर को यह कहते हुए पद छोड़ दिया कि नीतिगत मुद्दों पर उनके और प्रधानमंत्री के बीच मतभेद हैं.

बता दें कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से उन पर दबाव भी बहुत बढ़ गया था. ट्रंप उन पर लगातार निशाना साध रहे थे. एलन मस्क ने भी ट्रंप की जीत के तुरंत बाद कह दिया था कि अब ट्रूडो की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

calender
06 January 2025, 08:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो