रूस-यूक्रेन युद्ध में बड़ा मोड़! 30 दिन के युद्धविराम को लेकर ज़ेलेंस्की हुए सहमत, अमेरिका फिर शुरू करेगा सैन्य सहायता
सऊदी अरब में वार्ता के बाद ट्रम्प प्रशासन ने यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी साझा करने पर लगा निलंबन हटा लिया, क्योंकि कीव ने कहा था कि वह मास्को की सहमति के अधीन रूस के साथ युद्ध में 30 दिन के युद्ध विराम के लिए तैयार है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट कहा है कि सभी लड़ाइयों को रोकने की जरूरत है और यूक्रेनियन इस प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं.

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है.यूक्रेन ने 30 दिनों के युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद अमेरिका ने अपनी सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी साझा करने पर लगी रोक हटाने की घोषणा की है. यह निर्णय सऊदी अरब में हुई वार्ताओं के बाद लिया गया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच महत्वपूर्ण चर्चा हुई.
आपको बता दें कि इससे पहले, अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता को निलंबित कर दिया था. इस रोक के पीछे व्हाइट हाउस में ज़ेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुई तीखी बहस को प्रमुख कारण माना जा रहा था. इस विवाद के बाद ही ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन पर शांति वार्ता के लिए दबाव बनाना शुरू किया था.
यूक्रेन ने युद्धविराम पर जताया सहमति
सऊदी अरब में हुई उच्च स्तरीय वार्ता के दौरान यूक्रेन ने 30 दिनों के युद्धविराम के लिए अपनी सहमति दे दी है. हालांकि, यह युद्धविराम तभी प्रभावी होगा जब रूस भी इस पर अपनी स्वीकृति देगा. इस निर्णय के बाद अमेरिका ने अपनी सैन्य सहायता और खुफिया जानकारियों को साझा करने पर लगी रोक हटाने का ऐलान किया.
ट्रंप-ज़ेलेंस्की के बीच गरमागरम बहस
यूक्रेन पर अमेरिकी सैन्य मदद रोकने का फैसला तब लिया गया था जब वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस में ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच बैठक के दौरान विवाद हो गया था. इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच युद्ध को लेकर मतभेद उभरकर सामने आए थे. ट्रंप प्रशासन ने तब यह संकेत दिए थे कि यूक्रेन को बातचीत की टेबल पर आना ही होगा, वरना मदद निलंबित रह सकती है.
फिर सैन्य सहायता बहाल करने का ऐलान
युद्धविराम पर सहमति बनने के तुरंत बाद, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "राष्ट्रपति ने साफ कर दिया है कि सभी युद्ध बंद होने चाहिए. यूक्रेन इस प्रस्ताव को स्वीकार कर चुका है, वे शांति के लिए तैयार हैं. अब इसे रूस तक पहुंचाने का वक्त है. इस फैसले को अमेरिका की रणनीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है.अब यह देखना होगा कि रूस इस युद्धविराम पर कैसी प्रतिक्रिया देता है और क्या वास्तव में दोनों देशों के बीच शांति स्थापित हो पाती है या नहीं.