यमन में हुआ बड़ा उलटफेर, राष्ट्रपति परिषद ने PM माईन को किया बर्खास्त... अब ये होंगे नये प्रधानमंत्री

Yemen Presidential Council: लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने अपना कब्जाने को लेकर लगातार व्यापारिक जहाजों को अपने कब्जे में ले रहे हैं, इसी बीच यमन में प्रधानमंत्री माईन अब्दुलमलिक सईद को बर्खास्त कर दिया गया और उनकी जगह नए पीएम बनाए गए हैं.

Sachin
Edited By: Sachin

Yemen Presidential Council: यमन की राष्ट्रपति परिषद ने सोमवार को प्रधानमंत्री माईन अब्दुलमलिक सईद को बर्खास्त कर दिया और उनकी विदेश मंत्री अहमद अवद बिन मुबारक को मुल्क का नया प्राइम मिनिस्टर नियुक्त किया है. यह बर्खास्तगी ऐसे समय में हुई है जब हूती विद्रोही लाल सागर में आने-जाने वाले व्यापारिक जहाज पर हमला कर रहे हैं और अमेरिका नेतृत्व वाला सैन्य गठबंधन यमन में ईरान के समर्थित हूतियों ने अपना निशाना बना रहे हैं. 

हूती विद्रोहियों ने बनाया अपना दबदबा

बताया जा रहा है कि माईन अब्दुलमलिक सईद राष्ट्रपति परिषद के अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे. फिलहाल परिषद ने प्रधानमंत्री की बर्खास्तगी को लेकर अभी आधिकारिक बयान नहीं दिया है. आपको बताते चले कि यमन बीते दस वर्षों से गृहयुद्ध की स्थिति में फंसा हुआ है. क्योंकि ईरान के समर्थित हूती विद्रोहियों ने अपना दबदबा बनाकर रखा है. अरब की खाड़ी के देशों में यमन सबसे गरीब है और यह गरीबी उसकी युद्ध की वजह से हुई है. 

क्या सऊदी से बातचीत में गृहयुद्ध होगा समाप्त 

यमन में गृहयुद्ध के कारण अभी तक  150,000 से अधिक लोग मारे  जा चुके हैं, इस कारण यमन पूरी तरह से तबाह हो चुका है. हाल के कुछ वर्षों में हूती विद्रोही और सऊदी अरब के बीच चर्चा हुई है. जहां इस बातचीत का मकसद गृहयुद्ध को समाप्त कर शांति स्थापित करना है. दोनों ही पक्षों की ओर से कहा गया है कि चर्चा सकारात्मक रही है. हूती-सऊदी के बीच हुई चर्चा को यमन में वर्षों से चल रहे युद्ध को समाधान के रूप में भी देखा जा रहा है. साथ ही इस मामले में आगे भी बातचीत चल रही है. 

calender
06 February 2024, 08:32 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो