पक्षी, लैंडिंग गियर और ब्लास्ट...कैसे हुआ दक्षिण कोरिया में विमान हादसा?, सामने आई बड़ी वजह

दक्षिण कोरिया में एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया है. 181 लोगों को ले जा रहा विमान मुआन इंटरनेशन एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया. इस विमान हादसे में 85 लोगों की मौत हो गई. हादसे के वक्त विमान में 6 क्रू और 175 यात्री सवार थे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दक्षिण कोरिया में रविवार को एक प्लेन क्रैश हो गया. रिपोर्टस के मुताबिक, मुआन हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसलकर विमान एयरपोर्ट की दीवार में जा टकराया, इससे विमान में आग लग गई. इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो लोग अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया जेजू एयर का विमान मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर रहा था, तभी वह रनवे से फिसल गया.

दुर्घटनाग्रस्त विमान कथित तौर पर जेजू एयर का बोइंग 737-800 था. रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान में 175 यात्री और छह फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे वह थाईलैंड के बैंकॉक से वापस आ रहा था और लैंडिंग के दौरान विमान रनवे पर फिसलता चला गया और दीवार से टकराने के बाद आग का गोला बन गया. 

लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा 

दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, पक्षी के टकराने के कारण विमान के लैंडिग गियर पर असर पड़ा होगा. इस वजह से लैंडिंग गियर फट गया था, जिसकी वजह से आग लग गई. योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, पायलट ने  लैंडिंग गियर के फेल होने के बाद विमान को सीधे उतारने का फैसला किया. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान की रफ्तार कम नहीं हो सकी और विमान रनवे के आखिर में पहुंच गया. अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट के अंत में यह बाड़ से टकरा गया और विमान में आग लग गई. जानकारी के अनुसार,  175 यात्रियों में से 173 कोरियाई नागरिक हैं. वहीं 2 थाई नागरिक हैं.

 

कजाकिस्तान में भी हुआ था हादसा

इससे पहले बुधवार को कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास एम्ब्रेयर यात्री जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई. यह विमान रूस के उस क्षेत्र से निकला था, जिसे मॉस्को ने हाल ही में यूक्रेनी ड्रोन हमलों से बचाया था. अजरबैजान एयरलाइंस की उड़ान जे2-8243 अज़रबैजान से रूस के लिए अपने निर्धारित मार्ग से सैकड़ों मील दूर उड़ गई थी और कैस्पियन सागर के विपरीत तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 

पुतिन ने मांगी माफी

वहीं, रूसी हवाई क्षेत्र में हुई विमान दुर्घटना के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से माफी मांगी है. उन्होंने विमान दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.रूसी समाचार एजेंसी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि व्लादिमीर पुतिन ने इस बात के लिए खेद व्यक्त किया कि यह दुखद घटना रूस के हवाई क्षेत्र में हुई थी और उन्होंने एक बार फिर विमान दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी और सच्ची संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

calender
29 December 2024, 11:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो