दांत से काटा और पेंसिल से किया अटैक, एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों की एक महिला का जोरदार हंगामा... Video

टेक्सास के डलास फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट पर सामंथा पाल्मा नाम की महिला ने बिना कपड़ों के जोरदार हंगामा किया. उसने एक व्यक्ति को काटा और कर्मचारियों पर पेंसिल से हमला किया. यहीं नहीं, सुरक्षा गार्ड्स को गालियां दी और हवाई अड्डे पर तोड़फोड़ की.

टेक्सास के डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों की एक महिला ने एक व्यक्ति को काटा और कुछ कर्मचारियों पर पेंसिल से वार किया. एक रिपोर्ट के अनुसार, सामंथा पाल्मा नाम की महिला को 'मैनिक एपिसोड' हुआ था. जो एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति को असामान्य रूप से चिड़चिड़ा मूड, ऊर्जा में वृद्धि और गतिविधि में वृद्धि का अनुभव होता है. 

इस पूरी घटना का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वो सुरक्षा गार्डों पर चिल्लाती और गाली-गलौज करती हुई भी नजर आ रही हैं. सुश्री पाल्मा, जिन्होंने खुद को 'देवी वीनस' बताया, उन्होंने हवाई अड्डे पर एक रेस्तरां प्रबंधक के सिर और चेहरे पर अपनी पेंसिल से वार किया, जबकि प्रबंधक ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी. उसने उसके दाहिने हाथ पर काट लिया, जिस वजह से उन्हें चोट आई.

महिला चीखने लगीं और भाग गई

जब पर्यटक उसे देखकर आश्चर्यचकित हो रहे थे और अपने फोन से तस्वीरें ले रहे थे, तो वो हवा में पानी फेंक रही थी और जोर-जोर से नाच रही थी. एक समय, एक महिला ने उन्हें एक कोट दिया, जिससे सुश्री पाल्मा चीखने लगीं और भाग गई. उन्होंने अजनबियों को भाड़ में जाओ चिल्लाते हुए एक डिस्प्ले टेलीविजन को तोड़ने की कोशिश की.

इसके बाद उसने बार-बार अपना फोन दूसरी स्क्रीन पर फेंका और एयरपोर्ट पर एक मॉनिटर तोड़ दिया और फिर आपातकालीन दरवाजे के पीछे छिप गई. सुरक्षाकर्मियों ने आखिरकार उसे हिरासत में ले लिया. शिकायत के अनुसार, पुलिस ने सुश्री पाल्मा को टर्मिनल डी के गेट डी1 के आपातकालीन दरवाजे के पीछे खून से लथपथ पाया, जो उनका खून नहीं था. सुश्री पाल्मा ने पुलिस को बताया कि वो फूलों के साथ रहना चाहती थी और जब उन्हें हथकड़ी लगाई गई तो वो जंगल में थी. उसने कहा कि वो स्वर्ग जा रही थी और वो नर्क से आई थी.

नहीं ली थी दवाई- महिला ने बताया

महिला ने ये भी दावा किया कि वो एरियल और पोकाहोंटस सहित कई डिज्नी राजकुमारियों की तरह पहचान रखती है. उसने ये भी स्वीकार किया कि वह अपनी 8 साल की बेटी के साथ यात्रा कर रही थी. सुश्री पाल्मा ने पूछताछ के दौरान अधिकारियों के सामने स्वीकार किया कि उन्होंने उस दिन अपनी दवा नहीं ली थी. हालांकि, पुलिस ने ये नहीं बताया कि वो किस तरह की दवा ले रही थी. बता दें कि उसे शुरू में मानसिक स्वास्थ्य जांच के लिए हिरासत में रखा गया. 

calender
27 March 2025, 02:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो