Black Moon: नए साल से पहले आसमान में दिखेगा काला चांद, जानिए कब होगा यह खगोलीय नजारा

Black Moon in India timing: हम लगभग हर महीने खगोलीय घटनाओं को देखते हैं, जिनमें कुछ दुर्लभ घटनाएं भी शामिल हैं जो हर साल नहीं होती हैं. लेकिन, वर्ष 2024 समाप्त होने से पहले, हमें एक विशेष खगोलीय घटना देखने को मिलेगी. ब्लैक मून (Black Moon), एक ही महीने में दूसरा नया चांद, दिसंबर 2024 में होगा.

calender

Black Moon in India timing: अगर आपको ग्रह, तारे और खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, 31 दिसंबर को आसमान में एक खास नजारा देखने को मिलेगा, जिसे 'ब्लैक मून' यानी काला चांद कहा जाता है. इस दिन चांद काला दिखाई देगा. यह एक दुर्लभ खगोलीय घटना है, जिसे वैज्ञानिक 'ब्लैक मून' के नाम से जानते हैं.

क्या है काला चांद?

काला चांद तब होता है जब चांद पूरी तरह से पृथ्वी की छाया में आ जाता है और दिखाई नहीं देता. इसे 'ब्लैक मून' भी कहा जाता है. जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच में होता है, तो चांद का वह हिस्सा जो सूर्य से रोशन होता है, हमारी आंखों से नहीं दिखता. ब्लैक मून तब होता है जब एक ही महीने में दो बार अमावस्या होती है. यह घटना बहुत कम होती है और खगोलशास्त्र में इसे खास माना जाता है.

कहां और कब दिखेगा 'ब्लैक मून'?

यूनाइटेड स्टेट्स नेवल ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, 'ब्लैक मून' 30 दिसंबर को शाम 5:27 बजे ET (2227 GMT) दिखाई देगा. वहीं, यूरोप, अफ्रीका और एशिया में यह 31 दिसंबर को दिखेगा. भारत में यह घटना रात में देखी जाएगी. खगोल विशेषज्ञों के मुताबिक, 31 दिसंबर को सुबह 3:57 बजे इसे देखा जा सकेगा.

लोगों में उत्साह

यह दुर्लभ घटना खगोल प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. लोग पहले से ही इस नजारे को देखने की तैयारी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो चुकी है, और कई लोग इसे लाइव देखने का प्लान बना रहे हैं. First Updated : Monday, 30 December 2024