पाकिस्तान में शिया और सुन्नी समुदायों बीच खूनी हिंसा, 47 की मौत; झंडे भी फाड़े

Islamabad : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम स्थित बागन बाजार में शिया और सुन्नी् मुस्लिमों के बीच भारी हिंसा होने की खबर है. खबरों के अनुसार शुक्रवार रात को शिया मुसलमानों ने सुन्नी इलाकों में हथियारों के साथ हमला कर दिया. शिया मुस्लिमों ने सुन्नियों के घरों में आग लगा दी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Pakistan Violence : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले के बागन बाजार में शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच खूनी हिंसा जारी है, जिसमें अब तक 47 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार (22 नवंबर) की रात को शिया मुसलमानों ने सुन्नी मुसलमानों के इलाके में हथियारों के साथ हमला कर दिया. इस हमले में कई सुन्नी मुसलमानों के घरों को जलाया गया और कई लोगों को मार डाला गया.

हिंसा में बढ़ोतरी

बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों में हुई हिंसा में 47 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं, जिनमें से 20 लोग तो शुक्रवार रात को ही मारे गए. शिया मुसलमानों ने पाकिस्तान के एक बड़े झंडे को भी फाड़कर उसी स्थान पर लहरा दिया, जिससे और भी तनाव बढ़ गया.

कर्फ्यू और मोबाइल सेवा पर प्रतिबंध

हिंसा को रोकने के लिए पाकिस्तान प्रशासन ने पैराचिनार इलाके में कर्फ्यू लागू कर दिया है और मोबाइल सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. सभी व्यापारिक और शैक्षिक संस्थान भी बंद कर दिए गए हैं. यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा के पास स्थित है, और यहां पहले भी शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच हिंसा की घटनाएं हो चुकी हैं.

हिंसा की शुरुआत

हिंसा की शुरुआत शुक्रवार को हुई, जब हजारों की संख्या में शिया मुसलमानों का एक काफिला पेशावर से पैराचिनार जा रहा था. इस काफिले पर बगान कस्बे में सुन्नी हथियारबंद गुटों ने हमला किया. इस दौरान भारी हथियारों से हमला किया गया, जिससे कई शिया मुसलमान घायल हो गए और कुछ की मौत हो गई.

हिंसा का इतिहास

पाकिस्तान में शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच हिंसा का लंबा इतिहास रहा है. हालात इस कदर तनावपूर्ण हो गए हैं कि पूरे इलाके में मोबाइल सेवा को बंद कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुन्नी गुटों ने शिया मुसलमानों पर गोलियां चलाईं, जिससे बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए. डॉन अखबार के मुताबिक, इस हमले में 16 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 11 की हालत गंभीर है.

स्थिति की गंभीरता

पैराचिनार का यह इलाका शिया और सुन्नी समुदायों के बीच अक्सर संघर्ष का केंद्र रहा है. अब इस ताजा हिंसा ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है, और शिया मुसलमानों का गुस्सा भड़क उठा है. कुर्रम के डिप्टी कमिश्नर ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है, और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है.

calender
24 November 2024, 07:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो