Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान में मजदूरों से भरी वैन में बम धमाका, 11 लोगों की मौत

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के वजीरिस्तान में मजदूरों से भरी वैन में धमाका हुआ. इस आतंकवादी हमले में 11 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं दो लोग ज़ख्मी हो गए.

calender

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान में बम धमाकों की खबरें अक्सर सामने आती हैं. हाल ही में पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में एक बम धमाके का मामला सामने आया है. जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है, और 2 लोग ज़ख्मी हो गए. पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों नमे ये बम धमाका एक वैन में किया है. वैन में सारे मज़दूर थे, जिसको आतंकवादियों ने उड़ा दिया.

11 मजदूरों की हुई मौत 

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में हुए धमाके में 11 मजदूरों की मौत हो गई. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, ये बम धमाका उत्तरी वजीरिस्तान में एक वैन किया गया, ''इस वैन में आतंकवादियों ने मजदूरों को ले जा रही एक गाड़ी को बम से उड़ा दिया. गाड़ी में सवार 11 मजदूरों की मौत हो गई, इसके साथ ही 2 ज़ख़्मी हो गए. ज़ख़्मी लोगों को और मृतकों को अस्पताल ले जाया गया है.

पहले भी हो चुका है धमाका

इसके पहले भी पाकिस्तान में एक धमाका हो चुका है. अफसरों ने मरने वालों की जानकारी देते हुए कहा कि मरने वाले दक्षिणी वजीरिस्तान के माकिन और वाना के रहने वाले थे. इस हमले के लगभग एक हफ्ते पहले भी एक धमाका हो चुका था. जिसमें 63 लोगों की मौत हुई, साथ ही घायल होने वालों की संख्या 200 थी.

एक हफ्ते पहले बाजौर में हुए इस बम विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी. बाजौर में आतंकवादियो ने एक चुनावी रैली को निशाना बनाया था, जिसमें भारी तादाद में लोग शामिल थे.  

फजलुर रहमान के नेतृत्व वाली एक महत्वपूर्ण सरकारी गठबंधन सहयोगी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई-एफ) पार्टी के लगभग 400 लोग भाषण शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, तभी एक आदमी ने मंच के पास आकर विस्फोटक लगी जैकेट से धमाका किया.  First Updated : Sunday, 20 August 2023