Britain: बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से दिया इस्तीफा, जानिए आखिरी क्या है मामला
Boris Johnson: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह फैसला पार्टी गेट मामले पर संसदीय समिति की जांच रिपोर्ट आने के बाद लिया हैं। संसद की सदस्यता से इस्तीफा देते वक्त जॉनसन ने कहा कि मैंने कोई झूठ नहीं बोला है, और मुझे भरोसा है कि समिति भी ये बात जानती हैं।
हाइलाइट
- बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से दिया इस्तीफा मुझे बाहर निकालने की साजिश रची जा रहा है- बोरिस जॉनसन
Boris Johnson has resigned from the membership of Parliament: ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने पार्टी गेट मामले पर संसदीय रिपोर्ट सामने आने के बाद संसद की सदस्यता पद से इस्तीफा दे दिया है। जॉनसन के इस फैसले ने पूरे देश को हैरान कर दिया है। दरअसल, हाल ही में एक संसदीय समिति ने कहा था कि लॉकडाउन के समय डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टी आयोजित की गई थी जो कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन था, लेकिन इस मामले में जॉनसन ने संसद को गुमराह किया था। वह संसद को कहते रहे कि लॉकडाउन के नियमों का पालन किया जा रहा है, इस मामले में जॉनसन को दंडित किया जाएगा।
आपको बता दें कि जॉनसन के खिलाफ संसदीय समिति बारीकी से जांच कर रही है कि क्या उन्होंने कोविड-19 के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया था और उन पार्टियों के बारे में संसद को गुमराह किया था। जॉनसन ने उस समय संसद की सदस्यता से रिजाइन किया जब उन्हें संसद के विशेषाधिकार वाली समिति से एक विशेष मामले पर एक गोपनीय पत्र मिला।
मुझे बाहर निकालने की साजिश रची जा रही है- बोरिस जॉनसन
जॉनसन ने संसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे बाहर निकालने की साजिश रची जा रही है, उन्होंने एक भी सबूत पेश नहीं किया है जिसमें मैं दोषी हूं या मैंने जान बूझकर लापरवाही से संसद को गुमराह किया था।
जॉनसन पहले स्वीकार कर चुके हैं गुमराह करने की बात-
मार्च में संसद के नेतृत्व वाली विशेष समिति को दिए गए साबूत में बोरिस जॉनसन ने गुमराह करने वाली बात को स्वीकार किया था, लेकिन उन्होंने कहा था कि मैंने ये सब जानबूझकर नहीं किया था। इस दौरान जॉनसन ने दावा करते हुए कहा कि वो पार्टी जरूरी थी,और मुझे इसकी अनुमति भी दी गई थी और कुछ दिशा निर्देश दिए गए थे जिसका पालन भी किया गया था।
जॉनसन- मैंने जो भी कहा बिल्कुल सच था-
बोरिस जॉनसन ने अपना एक लंबा बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने कोई झूठ नहीं बोला था और मुझे समिति पर विश्वास है कि वो भी सच जानते हैं,उन्होंने अपने बयान में पद से इस्तीफा देने की भी बात कही थी।