ब्रिटिश कोलंबिया सरकार में भारतीयों का जलवा, 4 पंजाबी बनाए गए मंत्री
British Columbia: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्टेट में भारतीय मूल के नेताओं ने झंडा गाड़ दिया है. 4 पंजाबी नेताओं को कैबिनेट में मंत्री पद मिला है. इसमें एक महिला भी शामिल हैं, जिन्हें उपप्रधानमंत्री बनाया गया है.
British Columbia: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में 4 पंजाबियों को मंत्री बनाया गया है. इसमें से निक्की शर्मा को उपप्रधानमंत्री का पद मिला है. वहीं तीन अन्य लोगों को कैबिनेट में मंत्री पद मिला है. हाल ही में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में नेशनल डेमोक्रैटिक पार्टी (एनडीपी) की सरकार बनी है.
दरअसल. ब्रिटिश कोलंबिया में हुए हालिया चुनाव में डेविड ईबी को बड़ी जीत मिली है. इस बार की खास बात यह रही कि बीसी सरकार के मंत्रिमंडल में चार पंजाबी चेहरों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है, जिनमें एक महिला मंत्री भी शामिल हैं.
नवगठित मंत्रिमंडल में निक्की शर्मा को उपप्रधानमंत्री और अटार्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है. वह वैंकूवर-हेस्टिंग्स से लगातार दूसरी बार विधायक चुनी गईं हैं और पहले भी पिछली ईबी सरकार में अटार्नी जनरल की भूमिका में कार्य कर चुकी हैं.
इन लोगों को मिली कैबिनेट में जगह
इसके अलावा रवि सिंह परमार को वन मंत्री, रवि काहलों को आवास एवं नगरपालिका मामलों का मंत्री और जगरूप बराड़ को खनन एवं खनिज मंत्री बनाया गया है. रवि सिंह परमार दूसरी बार विधायक बने हैं और उन्हें ब्रिटिश कोलंबिया के सबसे युवा विधायक होने का गौरव भी प्राप्त है. वहीं, रवि काहलों और जगरूप बराड़ ने भी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से लगातार चुनाव जीतकर मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली है.
नई कैबिनेट में कुल 23 मंत्री और 4 राज्यमंत्री हैं. इन मंत्रियों के कार्य में सहयोग के लिए 14 संसदीय सचिव भी नियुक्त किए गए हैं. इससे पहले, ब्रिटिश संसद में एक ऐतिहासिक घटना भी घटी, जब लॉर्ड इंद्रजीत सिंह का चित्र लंदन स्थित हाउस ऑफ लॉर्ड्स के बिशप कॉरिडोर में स्थापित किया गया. यह पहली बार है जब किसी सिख सांसद का चित्र ब्रिटिश संसद में प्रदर्शित किया गया है, और यह उनके राष्ट्र की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करने के रूप में स्थापित किया गया है.
इन परिवर्तनों और नियुक्तियों के साथ, ब्रिटिश कोलंबिया की नई सरकार भारतीय मूल के नेताओं को आगे बढ़ाने और प्रदेश में विविधता को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है.