बुद्ध एयर की फ्लाइट के इंजन में लगी आग, काठमांडू में इमरजेंसी लैंडिंग, क्रू मेंबर समेत 76 यात्री थे सवार

बुद्ध एयर के विमान की काठमांडू में त्रिभुवन हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के एक इंजन में आग लग गई. विमान में क्रू मेंबर समेत 76 यात्री सवार थे. इंजन में आग लगने के बाद यात्री दहशत में आ गए

calender

बुद्ध एयर के विमान की काठमांडू में त्रिभुवन हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के एक इंजन में आग लग गई. विमान में क्रू मेंबर समेत 76 यात्री सवार थे. इंजन में आग लगने के बाद यात्री दहशत में आ गए. हालांकि, सभी सुरक्षित हैं. विमान ने एयरपोर्ट पर सॉफ्ट लैंडिंग की. त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने आपातकालीन लैंडिंग के संबंध में एक बयान जारी किया.

Airport

एयरलाइन ने जारी किया बयान

बुद्ध एयर द्वारा एक्स पर पोस्ट कर बताया कि फ्लाइट संख्या 953 के दाहिने इंजन में तकनीकी समस्या आई. तकनीकी समस्या तब आई जब फ्लाइट काठमांडू से भद्रपुर जा रही थी. पोस्ट में कहा गया, "परिणामस्वरूप विमान को वापस काठमांडू की ओर मोड़ दिया गया और सुबह 11:15 बजे उसे सुरक्षित रूप से त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया." एयरलाइंस ने कहा कि उनकी तकनीकी टीम फिलहाल विमान की जांच कर रही है. बुद्ध एयर ने कहा, "यात्रियों को दूसरे जहाज से भद्रपुर भेजने की तैयारी चल रही है.

क्या होती है VOR लैंडिंग?

वीओआर लैंडिंग एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा पायलट को वीओआर (वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनीडायरेक्शनल रेंज) नामक ग्राउंड-आधारित रेडियो स्टेशन से संकेतों का उपयोग करके विमान को नेविगेट करने और लैंड करने में मदद मिलती है। यह पायलटों को रनवे के साथ लाइन अप करने में मदद करता है जब वे इसे स्पष्ट रूप से नहीं देख सकते हैं.

 

 

  First Updated : Monday, 06 January 2025