Trade Mission To India: कनाडा ने भारत के साथ ट्रेड मिशन पर लगाई रोक, अक्टूबर में होने वाली थी बातचीत

Trade Mission To India: कनाडा ने घोषणा की है कि वह भारत में अक्टूबर के ट्रेड मिशन को स्थगित कर देगा, हालांकि अभी तक देरी का कोई कारण नहीं बताया गया है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • कनाडा ने भारत में आगामी व्यापार मिशन को स्थगित

Trade Mission To India: मई में पीयूष गोयल ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा था कि उन्हें साल के आखिर तक दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने की उम्मीद है. इसी के साथ दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच, कनाडा ने घोषणा की है कि वह भारत में अक्टूबर के व्यापार मिशन को स्थगित कर देगा. प्रवक्ता शांति कॉसेंटिनो ने कहा, 'इस समय, हम भारत में आगामी व्यापार मिशन को स्थगित कर रहे हैं.'

हाल ही में, पिछले हफ्ते नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान, भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडाई नेता जस्टिन ट्रूडो के साथ औपचारिक द्विपक्षीय बैठक नहीं करने का फैसला किया, इस निर्णय को कई लोगों ने को पसंद नहीं आया था. 

जी-20 में शामिल हुए थे ट्रूडो 

जी-20 शिखर सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शामिल हुए थे. इस दौरान पीएम मोदी ने कई देशों के नेताओं के साथ औपचारिक द्विपक्षीय बैठकें कीं थी. वहीं पीएम मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ बैठक नहीं की, वहीं पीएम ने सिर्फ एक छोटी सी अनौपचारिक बैठक की थी. 

देरी के कारण का नहीं हुआ खुलासा

जी-20 के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों हुए. एक तरफ पीएम की कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ बैठक ना करने को लेकर सवाल उठे, वहीं दूसरी तरफ कनाडा ने घोषणा की है कि वह भारत में अक्टूबर के व्यापार मिशन को स्थगित कर देगा. हालांकि कनाडा की तरफ से देरी का कोई कारण नहीं बताया गया. 

कनाडा में सिखों की आबादी 

कनाडा में सिखों की आबादी ज़्यादा है, जहां बार-बार खालिस्तानी समर्थक भारत विरोधी प्रदर्शन करते रहते हैं. इसी मामले को लेकर भारत ने कनाडा से कहा था कि ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाएं. वहीं भारत सरकार ने ये भी कहा था कि वे (खालिस्तान समर्थक) अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं.
 

calender
16 September 2023, 06:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो