Canada Controversy: क्या भारत की तरह वीजा पर बैन लगा सकता है कनाडा? जानिए क्या है उसकी मजबूरी

Canada Controversy: आज हम बात करेंगे उन संभावनाओं के बारे में जिनके बल पर लोगों को यह डर सता रहा है कि अगर कनाडा ने भारतीयों के वीजा पर बेन लगा दिया तो उन लाखों स्टूडेंट्स का क्या होगा,

Canada Controversy: आज हम बात करेंगे उन संभावनाओं के बारे में जिनके बल पर लोगों को यह डर सता रहा है कि अगर कनाडा ने भारतीयों के वीजा पर बेन लगा दिया तो उन लाखों स्टूडेंट्स का क्या होगा, जो हर साल भारते से कनाडा पढ़ाई के लिए जाते हैं. इस बात अगर गंभीरता से सोचा जाए तो इस बात के काफी कम चांस हैं कि कनाडा - भारतियों को अपने देश में प्रवेश देने से रोक सकता है. 

जिसके पीछे जो सबसे बड़ा कारण है वह है भारतीय स्टूडेंट्स से कनाडा की अर्थव्यव्था को होने वाला बंम्पर फायदा. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके आंकड़ों की बात की जाए तो वह काफी हैरान कर देने वाले हैं. इस रिपोर्ट से साफ होता है कि भारत में केवल पंजाब के छात्र ही कनाडा की शिक्षा में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करते हैं. भारत से जितने भी छात्र कनाडा पढ़ाई करने जाते हैं, उनमें केवल 60 फीसदी हिस्सेदारी अकेले पंजाब राज्य के स्टूडेंट्स  की है.  

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो