score Card

Canada: हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर एंथनी रोटा ने दिया इस्तीफा, पार्लियामेंट में पूर्व नाजी सैनिक को किया था सम्मानित

Canada Speaker Resigns: 22 सितंबर को कनाडा की संसद में नाजियों के लिए लड़ने वाले पूर्व सैनिक को हीरो बताकर स​म्मानित किया गया था. स्पीकर समेत सभी सांसदों ने खड़े होकर सम्मान दिया था. इसके बाद अब एथंनी रोटा ने इस्तीफा दे दिया है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Anthony Rota Resigned: कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर एथंनी रोटा ने इस्तीफा दे दिया है. कनाडाई पार्लियामेंट ने नाजियों के लिए लड़ने वाले पूर्व सैनिक को हीरो बताकर सम्मानित किया था. संसद में स्पीकर सहित सभी सांसदों ने खड़े होकर सम्मान दिया था और तारीफ की थी. इस मामले को लेकर विपक्ष ने कनाडाई सरकार को घेरा था. अपने इस्तीफे की मांग का विरोध करने के बाद मंगलवार को एंथनी रोटा ने ओटावा में पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद इस्तीफा दिया.

एथंनी रोटा संसद में कहा, "मुझे स्पीकर पद को छोड़ देना चाहिए. मैं सभी से माफी मांगता हूं." बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने हाल ही में कनाडा की यात्रा की थी. बीते शुक्रवार (22 सितंबर) को कनाडाई संसद ने यूक्रेनी शख्स और पूर्व नाजी सैनिक यारोस्‍लाव हुंका को हीरो बताते हुए खूब तारीफ की थी. इतना ही नहीं स्पीकर समेत सभी सांसदों ने खड़े होकर सम्मान दिया था और कनाडा की संसद ने उन्हें सम्मनित किया था.

यहूदियों का नरसंहार के वाले को दिया था सम्मान 

यारोस्‍लाव हुंका के हिटलर की सेना में शामिल होने और नाजियों की तरफ से दूसरे विश्व युद्ध में लड़ने की बात सामने आने के बाद कनाडाई संसद में युद्ध छिड़ गया था. इस मामले को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो को घेरा था और स्पीकर के इस्तीफे की मांग की थी. बता दें कि हुंका नाजी एसएस (एक नाजी डिवीजन) के सैनिक थे. इस सेना ने हिटलर के इशारे पर लाखों यहूदियों का नरसंहार किया था. 

calender
27 September 2023, 08:50 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag