Canada: भारत दुनिया का प्रभावशाली देश, पीएम ट्रूडो ने कहा-भारत के साथ संबंध बेहतर बनाने लिए गंभीर

Justin Trudeau: कनाडाई पीएम ट्रूडो ने कहा कि भारत एक उभरती आर्थिक शक्ति और महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक खिलाड़ी है और जैसा कि हमने पिछले साल ही अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति में कहा था हम भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को लेकर बहुत गंभीर हैं.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

India-Canada Row: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो ने सुर बदलने लगे हैं. भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाने वाले ट्रूडो ने कहा कि कनाडा भारत के साथ बेहतर रिश्ता बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. ट्रूडो ने कहा कि भारत एक बढ़ती आर्थिक शक्ति और महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक प्लेयर है और जैसा कि हमने पिछले साल ही अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति में कहा था हम भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को लेकर बहुत गंभीर हैं.

दरअसल, पीएम ट्रूडो का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद चरम पर है. हाल ही में जस्टिन ट्रूडो ने संसद में कहा था कि कनाडा के पास इस बात के विश्वसनीय सबूत हैं कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटो का हाथ हो सकता है. भारत सरकार ने कनाडा के इस आरोप को खारिज करते हुए बेतुका बताया था.

भारत-कनाडा राजनयिक विवाद

कनाडा ने इन आरोपों के बाद भारत के राजनयिक को निष्कासित कर दिया था. इसके बाद भारत ने भी कनाडा के एक राजनिय को देश छोड़ने के लिए बोल दिया था. कनाडा इन आरोपों की जांच कर रहा है. भारत ने कहा कि अगर कनाडा के पास सबूत है तो हम जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है. इस मुद्दे पर अमेरिका ने कहा कि कनाडा के आरोप गंभीर है और भारत को जांच में सहयोग करना चाहिए. हालांकि, कनाडा के पास किस तरह के सबूत है...या नहीं है इसकी कोई ​अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

calender
29 September 2023, 02:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो