Canada-India News : कनाडा और भारत विवाद में ढोलक-हारमोनियम की हुई एंट्री, जानिए क्या है कनेक्शन

Canada India : भारत और कनाडा के बीच के संबंधों में कड़वाहट बढ़ती ही जा रही है. व्यापारियों को डर है आगे बिजनेस पर विवाद का असर न हो.

Canada India Row : खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों देशों के संबंधों में कड़वाहट बढ़ती ही जा रही है. जिसका असर कारोबार पर पड़ सकता है. दरअसल पंजाब से कई उत्पादों का निर्यात कनाडा के लिए होता है. लेकिन विवाद की वजह से कारोबारी परेशान हैं. राज्य से आटा, रस गुड़, शक्कर जैसे खाद्य समाग्री कनाडा भेजी जाती है. साथ ही कपड़ों का भी व्यापार होता. अभी तक कारोबार में कोई रुकावट का मामला सामने नहीं आया है. व्यापारियों को डर है आगे बिजनेस पर विवाद का असर न हो. कना़डा में पंजाबी स्टोरों पर पंजाब से परंपरागत उत्पाद, घड़े. मटके, ढोलकी, तबला, मंजे हरमोनियम आदि भी भेजे जाते हैं.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो