Canada Travel Advisory: कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइज़री, जम्मू कश्मीर ना जाने की दी गई सलाह!

Canada Travel Advisory: कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए जम्मू कश्मीर की यात्रा को लेकर एडवाजरी जारी की है. कनाडा के नागरिकों को जम्मू कश्मीर की यात्रा करने से मना किया गया है

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • जम्मू कश्मीर जाने को लेकर जारी एडवाइज़री
  • कनाडा ने भारतीय राजनयिक को देश से निष्कासित किया

Canada Travel Advisory: कनाडाई सरकार ने मंगलवार को अपने नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की है. जिसमें सुरक्षा के लिहाज से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की यात्रा से बचने के लिए कहा गया है. अपडेटेड एडवाइजरी में लिखा है, 'जम्मू कश्मीर न जाएं क्योंकि यहां आतंकवाद, उग्रवाद, नागरिक अशांति और अपहरण का खतरा है.'

कनाडा के भारत सरकार पर लगाए गए इल्जा़म पर दोनों देशों के बीच टकराव बढ़ गया. कनाडा ने भारत पर इल्ज़ाम लगाया था कि जून में जिस खालिस्तान चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई उसमें भारत का हाथ हो सकता है. 

जम्मू-कश्मीर की यात्रा से बचने की एजवाइज़री

कनाडा ने कहा, 'अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति के कारण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की सभी यात्रा से बचें. हां पर आतंकवाद, उग्रवाद, नागरिक अशांति और अपहरण का खतरा है. इस एजवाइज़री में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की यात्रा शामिल नहीं हैं. इसके साथ ही कनाडा ने भी भारत के राजदूत को निष्काशित कर दिया है. 

बीते दिन ट्रूडो ने कहा था, 'भारत को इस मामले को बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है. हम ऐसा कर रहे हैं, हम भड़काने या इसे आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. हम तथ्यों को वैसे ही सामने रख रहे हैं जैसे हम उन्हें समझते हैं.' उन्होंने यह कहा कि उनका ये बयान भारत के साथ तनाव बढ़ाने के लिए नहीं था.'

बता दें कि निज्जर की दो अज्ञात बंदूकधारियों ने 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिस मामले में ट्रूडो ने भारत पर इल्ज़ाम लगाया. इसी के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया. पहले भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को निष्काशित कर दिया था. उसके बाद कनाडा ने भारत के उच्चायुक्त को निष्काशित कर दिया था. 

calender
20 September 2023, 06:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो