ट्रंप का 'टैरिफ' कार्ड खेलते ही कनाडा का सख्त रवैया, भारतीयों की एंट्री पर क्या कहा?
International news: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई ना करने पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी, जिससे कनाडा पर दबाव बढ़ा. कनाडा ने दावा किया कि भारतीय नागरिकों की अवैध घुसपैठ में कमी आई है.
International news: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई ना करने पर कनाडा पर 25% भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी है. इस कदम ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलों को और भी बढ़ा दिया है. कनाडा के इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज और सिटिजनशिप विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने वालों में सबसे बड़ी संख्या भारतीयों की है. आगे कहा कि भारतीय नागरिक अमेरिका में अवैध प्रवेश करने वालों का सबसे बड़ा समूह हैं.
अवैध घुसपैठ में कमी का दावा
कनाडा ने अवैध घुसपैठ रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई की है. प्रवक्ता के अनुसार, हमारी कार्रवाई की वजह से जून 2024 से कनाडाई वीजा धारकों द्वारा अमेरिका में अवैध प्रवेश की घटनाओं में 84% की कमी आई है. अन्य देशों के प्रवासियों में यह कमी 61% रही है.
सीमा पर मुठभेड़ और भारतीय नागरिक
अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा गश्ती दल के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में कनाडा-अमेरिका सीमा पर 27 मुठभेड़ हुईं, जिनमें से 25% मामले भारतीय नागरिकों से जुड़े थे.
ईडी का खुलासा
भारत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गांधीनगर और वडोदरा में तलाशी अभियान चलाकर कनाडा से अमेरिका अवैध रूप से भेजने की साजिश का पर्दाफाश किया. ईडी ने आरोप लगाया कि इस मामले में कनाडाई संस्थानों की मिलीभगत भी थी.
भारतीय नागरिकों की मौत से जांच में तेजी
19 जनवरी, 2022 को अमेरिकी सीमा के पास मैनिटोबा प्रांत में चार भारतीय नागरिकों की मौत के बाद इस मामले की जांच तेज हुई. वे अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे.