Canada Work Rule: कनाडा में काम करने का सपना: पीजीडब्ल्यूपी के लिए आवश्यक नए मानदंड क्या हैं?

कनाडा में पढ़ाई के लिए जाने वाले छात्रों को वहां काम करने का अवसर भी मिलता है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में छात्र कनाडा का रुख करते हैं। उन्हें यह पता होता है कि पढ़ाई पूरी होने के बाद उनके पास नौकरी का विकल्प होगा, जिससे वे एक सफल करियर बना सकते हैं।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

कनाडा न्यूज. 1 नवंबर से कनाडा में नए 'पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट' (PGWP) नियम लागू हो गए हैं। इमिग्रेशन, रेफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने PGWP प्रोग्राम में बदलाव किए हैं, जिससे विदेशी छात्रों को कनाडा में पढ़ाई के बाद काम करने के लिए नए नियमों का पालन करना होगा। यह बदलाव कनाडा के लेबर मार्केट की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया गया है। कुछ पुराने एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया अभी भी लागू रहेंगे, लेकिन नए नियमों में भाषा और कोर्स से संबंधित शर्तें अहम हैं।

भाषा में दक्षता की नई शर्तें

PGWP के लिए आवेदन करते समय अब भाषा में दक्षता का प्रमाण देना होगा। कनाडा सरकार चाहती है कि विदेशी छात्रों के पास उचित कम्युनिकेशन स्किल हो, जो नौकरी के लिए जरूरी है। भाषा के प्रमाण के लिए अंग्रेजी में CELPIP, IELTS या PTE स्कोर होना अनिवार्य है। ये सर्टिफिकेट दो साल से पुराने नहीं होने चाहिए। फ्रेंच में दक्षता के लिए TEF Canada, TCF Canada या NCLC स्कोर स्वीकार्य होंगे। यह कदम छात्रों को सही स्किल्स के साथ कनाडा की कार्यक्षमता में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।

कोर्स को लेकर नई शर्तें

पहले PGWP लगभग सभी कोर्स के छात्रों को दिया जाता था। मगर अब इसे कुछ खास फील्ड्स तक सीमित कर दिया गया है। कनाडा में हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर एंड एग्री फूड्स, साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स (STEM), ट्रेड और ट्रांसपोर्ट सेक्टर्स में वर्कर्स की कमी को पूरा करने के लिए इन फील्ड्स में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए PGWP हासिल करना आसान होगा। यह कदम इन सेक्टर्स में रिक्तियों को भरने के लिए उठाया गया है।

आवेदन प्रक्रिया में बदलाव

IRCC ने आवेदन प्रक्रिया में भी संशोधन किया है। अब PGWP एप्लिकेशन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे, चाहे आवेदक कनाडा में हो या विदेश में। पोर्ट ऑफ एंट्री पर एप्लिकेशन जमा करने की सुविधा समाप्त कर दी गई है। जिन छात्रों को ऐसी जगहों पर काम करना है, जहां मेडिकल एग्जाम जरूरी है, उन्हें आवेदन से 90 दिन पहले अपफ्रंट मेडिकल एग्जाम देने का विकल्प मिलेगा। यह प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होगी।

स्टूडेंट स्टेटस पर नए दिशा-निर्देश

यदि किसी छात्र का स्टडी परमिट PGWP के लिए आवेदन करने से पहले एक्सपायर हो जाता है, तो IRCC उसे 90 दिन का समय स्टूडेंट स्टेटस बनाए रखने के लिए देगा। इस अवधि में आवेदक को PGWP एप्लिकेशन और फीस जमा करनी होगी। हालांकि, स्टडी और वर्क परमिट मिलने तक छात्र काम नहीं कर सकते। यह नियम छात्रों को अपने स्टेटस बहाल करने का पर्याप्त अवसर देता है।

क्या नहीं बदला है?

हालांकि PGWP से संबंधित कई चीजें बदली हैं, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण शर्तें अभी भी पहले जैसी हैं। PGWP पाने के लिए छात्रों को डेजिगनेटेड लर्निंग इंस्टीट्यूशन में पढ़ाई करनी होगी। जनरल एलिजिबिलिटी और फिजिकल लोकेशन क्राइटीरिया अब भी लागू हैं। अगर आप कनाडा में पढ़ाई करने का विचार कर रहे हैं, तो इन सभी नए नियमों को अच्छे से समझना बेहद जरूरी है। कनाडा में पढ़ाई के बाद वर्क परमिट की प्रक्रिया अब और सख्त हो गई है। छात्रों को पहले से ज्यादा तैयारियों के साथ आगे बढ़ना होगा।

calender
05 November 2024, 12:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो