Canadian Parliament में घुसपैठ की सनसनी! संदिग्ध की गिरफ्तारी से सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
Canadian Parliament में उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक Suspect व्यक्ति ने पूर्वी ब्लॉक में घुसने की कोशिश की। इस घटना के बाद संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था तुरंत सक्रिय हो गई। Police ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पूरे परिसर को लॉकडाउन कर दिया। वहां मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उस संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे पूछताछ कर उसके इरादों की जांच की जा रही है।

इंटरनेशनल न्यूज. Canada's की राजधानी Ottawa में उस वक्त हड़कंप मच गया जब संसद भवन के पूर्वी ब्लॉक (East Block) में एक संदिग्ध युवक घुस आया। घटना के तुरंत बाद Canadian Parliament और आसपास के इलाके में Lockdown लागू कर दिया गया। पुलिस ने वहां मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित जगह छिपने और दरवाज़े बंद रखने के आदेश दिए। पुलिस की विशेष टीमों ने कई घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया। आखिरकार रविवार सुबह युवक को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि वह युवक संसद में किस मकसद से घुसा था। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और उसकी पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।
घटना का पूरा घटनाक्रम
ओटावा पुलिस के मुताबिक, युवक शनिवार दोपहर पार्लियामेंट हिल के ईस्ट ब्लॉक में दाखिल हुआ। यह इलाका कनाडा की संसद का बेहद सुरक्षित और संवेदनशील हिस्सा माना जाता है। दोपहर करीब 2:45 बजे अलर्ट जारी किया गया। संसद परिसर में मौजूद सभी लोगों से कहा गया कि वे नजदीकी कमरे में जाकर दरवाजे बंद कर लें और वहां छिप जाएं।
संसद भवन और वेलिंगटन स्ट्रीट सील
घटना के बाद पुलिस ने वेलिंगटन स्ट्रीट को भी बंद कर दिया और आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी। संसद के अंदर मौजूद सांसदों और कर्मचारियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने इलाके में विशेष सुरक्षा इकाइयों को तैनात कर दिया।
आगामी संघीय चुनाव से पहले बढ़ी चिंता
गौरतलब है कि कनाडा में जल्द ही संघीय चुनाव होने हैं। ऐसे में इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल संसद भंग है, जिससे किसी बड़ी घटना की आशंका नहीं थी। लेकिन जिस तरह एक अज्ञात व्यक्ति संसद के अंदर पहुंच गया, उसने कनाडा की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ओटावा संसद भवन में घुसपैठ की घटना के बाद सुरक्षा
Ottawa Police ने कहा है कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। युवक की मंशा, पृष्ठभूमि और संसद में घुसने के पीछे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है। संसद परिसर में फिलहाल लॉकडाउन जारी रहेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इस घटना के बाद संसद की Security arrangement को लेकर बड़े बदलाव हो सकते हैं।