कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने 18 साल बाद पत्नी सोफी से अलग होने की घोषणा की है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को कहा कि वह और उनकी पत्नी सोफी अलग हो रहे हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए बयानों में कहा कि उन्होंने "कई सार्थक और कठिन बातचीत" के बाद यह निर्णय लेने लिया गया हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि दोनों ने कानूनी अलगाव समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. बता दें जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ट्रूडो ने 2005 में शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं जिनके नाम जेवियर, एला-ग्रेस और हैड्रियन है.
उनके कार्यालय के बयान में कहा गया, "वे एक करीबी परिवार बने हुए हैं और सोफी और प्रधानमंत्री अपने बच्चों को एक सुरक्षित, प्रेमपूर्ण और सहयोगात्मक माहौल में पालने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं." "अगले सप्ताह से परिवार छुट्टियों पर एक साथ रहेगा."
पद पर रहते हुए अलग होने की घोषणा करने वाले ट्रूडो दूसरे प्रधानमंत्री हैं. उनके पिता पियरे ट्रूडो 1979 में अपनी पत्नी मार्गरेट से अलग हो गए और 1984 में दोनों का तलाक हो गया.
जस्टिन ट्रूडो ने 2015 में पहली बार कार्यालय जीतकर अपने लिबरल आइकन पिता की स्टार पावर को प्रदर्शित किया था. 8 साल तक सत्ता में रहने के बाद घोटालों, मतदाता थकान और आर्थिक मुद्रास्फीति ने उनकी लोकप्रियता पर असर डाला है. First Updated : Wednesday, 02 August 2023